गोवा के ब्यूटीफुल प्लेसेस | 4N 5D Goa itinerary | गोवा इटिनेररी

गोवा भारत का सबसे छोटा राज्य है लेकिन आपने अपनी जिंदगी कभी ना कभी यहां घूमने का प्लान (Goa itinerary) जरूर बनाया होगा या फिर गोवा घूमने आए होंगे। क्योंकि देश एवं विदेश से हर साल यहां लाखो लोग घूमने आते हैं।

अपने खूबसूरत व्हाइट सैंड बीच, हिस्टोरिकल आर्किटेक्चर, खुशनुमा नाइटलाईफ, हिस्टोरिकल चर्चेस, और सांस्कृतिक विरासत के लिए गोवा बहुत ही फैमस है। हम भी सूरत से गोवा में 4 नाइट और 5 दिन के लिए घूमने गए थे और आइए हमारा एक्सपीरियंस आपके साथ शेयर करते हैं।

goa kaise ghume 4n 5d itinerary

सूरत से गोवा कैसे पहुंचें?

सूरत से गोवा का बाय रोड अंतर 800 किलोमीटर है। सूरत से गोवा पहुंचने के कई सारे तरीके हैं। सबसे बढ़िया है गोवा प्लेन से पहुंचे।

सूरत से गोवा की फ्लाइट

सूरत से गोवा की रोज़ फ्लाइट चलती है जो आपको आसानी से डेढ़ घंटे में पहुंचा देगी। फ्लाइट से गोवा आने जाने से आपका समय भी बचेगा। लेकिन इसमें थोड़ा खर्चा ज्यादा आता है। अगर बजट का कोई इशू नहीं है तो सूरत से गोवा की फ्लाइट सबसे बेस्ट है।

सूरत से गोवा की बस

सूरत से गोवा रोजाना बसे भी चलती है जिसका किराया 2000 से 2500 रुपए प्रति व्यक्ति होता है और यह किराया टॉप सीजन में बहुत ज्यादा बढ़ भी सकता है।

सूरत से गोवा प्राइवेट कार

अगर आप 800 किलोमीटर से अधिक की कार ड्राइविंग करने में कंफर्टेबल हो तो अपनी कार से गोवा जाना भी एक अच्छा विकल्प है।

सूरत से गोवा की ट्रेन

सूरत से गोवा ट्रेन से पहुंचना सबसे बढ़िया विकल्प है क्योंकि यह फ्लाइट से सस्ती भी होती हैं और 12 से 14 घंटे में गोवा पहुंचा भी देती हैं। ट्रेन मूसफरी करने के लिए आपको पहले से तैयारी करनी होगी और एडवांस में ट्रेन बुक भी करनी होगी।

हमनें गोवा ट्रेन से सफर करना पसंद किया। हमें एकबार ट्रेन के फर्स्ट क्लास एसी (1AC) में सफर करने की इच्छा थी थी इसीलिए हमनें सूरत से गोवा जानेवाली हजरत निजामुद्दीन मडगांव राजधानी में 1AC में बुकिंग की और हमारा एक्सपीरियंस बहुत ही अच्छा रहा।

गोवा 4 नाईट 5 दिन की इटिरिनरी (Goa itinerary)

गोवा में हमारा टूर 4 नाईट 5 दिन का रहा। 5 दिन तक गोवा में हमनें कौन से प्लेस विजिट किए और क्या क्या एक्टिविटी की चलिए मैं आपको बताता हूं।

गोवा में पहला दिन

हमनें राजधानी ट्रेन मडगांव रेलवे स्टेशन तक बुक की थी लेकिन हम थिविम रेलवे स्टेशन पर ही उतर गए क्युकी हमारी बुक की हुई होटल वहा से नजदीक थी। 1 बजे होटल पहुंचते ही हमनें थोड़ा आराम किया और फिर शाम को वेगेटर बीच पर घूमने चले गए जो होटल से सिर्फ डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर था।

गोवा में दूसरा दिन

दूसरे दिन सुबह उठकर फ्रेश होकर हम टू व्हीलर्स किराए पर लेने चले गए। हम तीन फैमिली थे इसीलिए तीन स्कूटी 350 रुपए प्रति दिन के हिसाब से ले ली। दूसरे ही दिन हमनें गोवा के घूमने लायक अच्छे अच्छे स्थलों की विजिट कर ली।

अंजुना बीच: सबसे पहले हम अंजुना बीच पहुंच गए। यह बहुत ही अच्छा, थोड़े पहाड़ी सीन वाला, और सुकून देनेवाला बीच है। यहां पर आप समय अनुकूलता के हिसाब से 1 से 2 घंटे बीता सकते हो।

अगौडा फोर्ट: अंजुना बीच से निकलकर हम सीधे पहुंच गए अगौडा फोर्ट पर। यह पोर्टूगिस किल्ला 400 साल पुराना है और यहां पर एक लाइटहाउस भी है। यह किल्ला बहुत ही खूबसूरत है जिसके टॉप से समुद्र का पैनोरमिक व्यू दिखाए देता है। यह किल्ला विशाल एरिया में है इसीलिए यहां पर लोगों का ट्राफिक अच्छी तरह संभाल लेता है, इसीलिए फैमिली फ्रेंडली होने के साथ बच्चो को और हिस्ट्री लवर को यहां बहुत आनंद आएगा।

aguada fort in goa
Aguada fort

से कैथेड्रल: अगौडा फोर्ट घूमने के बाद हम सीधे से कैथेड्रल चर्च चले गए जो ओल्ड गोवा में स्थित पोर्टूगिस द्वारा बनवाया गया हुआ 400 साल पुराना बहुत ही खूबसूरत और बड़ा चर्च है। यह चर्च बड़ा है, आकर्षक है और फोटोग्राफी लवर्स को यहाँ फ़ोटो खिंचवाने का बहुत मज़ा आयेगा।

se cathedral in old goa
se cathedral

बेसिलिका ऑफ बॉम जीसस: से कैथेड्रल में थोड़ा समय बिताने के बाद हम बेसिलिका ऑफ बॉम जीसस चर्च को विजिट करने चले गए जो बिलकुल उसके सामने 300 मीटर की दूरी पर है। यह चर्च भी 400 साल पुराना है और यहां पर सेंट फ्रांसिस जेवियर की बॉडी को संभाला गया है। यहां पर आप कुछ समय बिता सकते हो, आपको यहां पर आनंद आएगा और शांति का अनुभव होगा।

basilica of bom jesus in south goa
Basilica of Bom Jesus

मंगेशी टेंपल: यह सब प्लेस लेते लेते शाम हो चुकी थी। इसीलिए हम दूसरे दिन के अंतिम स्थल श्री मंगेशी मंदिर के लिए निकल गए जो गोवा एक प्रसिद्ध टूरिस्ट अट्रैक्शन है। वास्तुकला में खूबसूरत यह मंदिर भगवान शिवजी को समर्पित है। पहाड़ियो और प्राकृतिक सौंदर्य से घिरे इस मंदिर में आपको दर्शन करने के जरूर जाना चाहिए। यहां पर खासकर बहेनों के लिए ड्रेसकॉड भी है जो अगर आप पहनकर नही गए हैं तो वहां की ऑफिस से मिल जायेगा।

shree mangueshi temple marol south goa
Shree Mangueshi Temple

इसी तरह गोवा के कुछ खूबसूरत प्रसिद्ध टूरिस्ट स्पॉट लेते हुए हमनें हमारा दूसरा दिन व्यतीत किया और रात को होटल पहुंचते ही डिनर किया जो हमारे होटल पैकेज में शामिल था।

इसे भी पढ़े: महाबलेश्वर के 22 ब्यूटीफुल प्लेसेस

गोवा में तीसरा दिन

तीसरे दिन सुबह में जल्दी उठकर हम दूधसागर वाटरफॉल पहुंच गए। अगर गोवा गए हो दूधसागर वाटरफॉल नहीं घूमे तो समझ लो कि आपकी गोवा की अधूरी रह गई।

दूधसागर वाटरफॉल: गोवा में हमें दूधसागर वाटरफॉल देखना ही था इसीलिए एक पूरा दिन इसके लिए रखा। दूधसागर वाटरफॉल भारत के सबसे बड़े वाटरफॉल में से एक है जिसको देखना और उसमें नहाना आपके जीवन का एक बेहतरीन अनुभव होगा। दूधसागर वाटरफॉल देखने के लिए अगर पहले से ही ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग करके रखोगे तो अच्छा होगा और आपको जिप्सी बुकिंग के लिए भीड़ का सामना नहीं करना पड़ेगा।

dudhsagar waterfalls goa
Dudhsagar Waterfalls

दूधसागर वाटरफॉल पर पहुंचने के लिए आपको जंगल में थोड़ा 20 से 25 मिनिट चलना पड़ेगा। लेकिन इसका भी एक अलग मज़ा है। वाटरफॉल में आप लाइफ जैकेट पहनकर नहा सकते हो और यहां पर नहाने का हमें बहुत ही मज़ा आया। दूधसागर वाटरफॉल कैसे पहुंचे इसके लिए एक अलग से लेख लिखा है जिसे आप जरूर पढ़िए।

भगवान महावीर वाइल्डलाइफ सेंकचुरी: दुधसागर वाटरफॉल के मज़े लेकर फिर हम भगवान महावीर नेशनल पार्क में चले गए। इस एरिया में बहुत सारे स्पाइस फार्म है जिसमें आपको तरह तरह के पेड़, पौधो आदि की जानकारी मिलती हैं। आप चाहो तो किसी भी एक पार्क की विजिट कर सकते हो। हम सहकारी स्पाइस फार्म में गए थे उसकी एंट्री फि 400 रुपए प्रति व्यक्ति थी जिसमें लंच भी शामिल था।

sahakari spice farm in ponda goa
Sahakari spice farm

गोवा में चौथा दिन

गोवा यानी सिर्फ बीच, बीच और बीच ही नहीं होता, बल्कि यहां पर घूमने लायक बहुत सारी जगह है जिसे हमने अपनी समय अनुकूलता के हिसाब से पहले तीन दिन में कवर कर ली। अब बारी थी बीच के मज़े लेने की जो हमनें अंतिम दिन पर कवर किए।

बागा बीच: गोवा में 1-2 बीच घूमों या फिर 7-8 बीच पर जाओ ज्यादातर एक समान ही है। इसीलिए हमनें तय किया था की हम 1-2 बीच ही घूमेंगे। इसीलिए सबसे पहले हम गोवा के फैमस बागा बीच पर पहुंच गए। यह बीच बहुत ही सुन्दर है लेकिन यहां पर लोगों की ट्राफिक भी ज्यादा होती हैं। यहां पर आप नहा भी सकते हो। बाहर नास्ते के लिए बहुत सारी दुकानें और ऑप्शन भी मिल जाएगी। आप अपने हिसाब से खान-पान कर सकते हो। थोड़ी देर यहां पर गुजारकर हम दूसरे बीच पहुंच गए।

कैलिंगट बीच: बागा बीच से फिर हम कैलिंगट बीच पहुंच गए। यह बीच भी सुंदर और बागा बीच की तरह भीड़ भाड़ वाला होता हैं। दोनों बीच में से किसी एक बीच पर या फिर गोवा में बहुत सारे बीच है जहां पर आप वॉटर एक्टिविटी भी कर सकते हो। हमनें एक बीच पर वॉटर एक्टिविटी पैकेज 2000 रुपए प्रति व्यक्ति देकर कर ली।

वॉटर एक्टिविटी: गोवा पहेली बार गए हो और आपने कोई भी वॉटर एक्टिविटी नही की तो भी आपकी गोवा की ट्रिप अधूरी है। सब बीच घूमने के बाद हमनें एक बीच पर वॉटर एक्टिविटी का पैकेज ले लिया। इस पैकेज में हमें 5 एडवेंचर एक्टिविटी शामिल थी जिसका प्रति व्यक्ति ₹2000 हुए। इस एक्टिविटी में बलून राइड, बनाना राइड, बंप राइड, जेट स्की आदि शामिल थी। हमें यह सब वॉटर एडवेंचर करने में बहुत मज़ा आया, पैसा वसूल एक्टिविटीज थी सब। आप भी जरूर ट्राई करना।

ballon ride water activities in goa

बोट राइड: गोवा में बहुत सारी बोट एवंबड़े जहाज भी चलते हैं जिसका सफर पूरे दिन का या 2-3 घंटे का भी होता हैं। हमें बस बोट कल्चर का अनुभव लेना था इसीलिए हमने 3 घंटे वाली बोट 400 रुपए प्रति व्यक्ति में बुकिंग की। यह बोट आपको 2 से 3 घंटे आपको गोवा के पणजी की नदी में घुमाती है। साथ में इसमें एंजॉयमेंट के लिए लाइव शो, डांस भी होते हैं। अगर आपके पास समय है तो बोट राइड का मज़ा गोवा में एकबार जरूर लेना चाहिए।

कैसिनो: सब एक्टिविटीज होने के बाद रात को हम पणजी में प्राईड कैसिनो में पहुंच गए। जीवन में एकबार हमें कैसिनो देखना था इसीलिए यहां पर पहुंच गए। इसकी एंट्री फि 1500 रुपए प्रति व्यक्ति थी जिसमें आपको 500 रुपए का कूपन खेलने को भी मिलते हैं। साथ में इस एंट्री फि में डिनर और लाइव म्यूजिक शो भी शामिल था। हम 6 लोग थे इसीलिए 900 रुपए एंट्री फि हुई लेकिन हम जो खेलने के लिए फ्री कूपन मिले थे उससे हमें 5000 रुपए की जीत भी हुई और उसे कैश में कन्वर्ट कर लिया। अगर जिंदगी में कभी भी कैसिनो नहीं देखा तो एकबार गोवा के कैसिनो की विजिट जरूर कीजिए।

casino pride in goa
Casino pride

गोवा में पांचवां दिन

गोवा का अंतिम दिन वापसी का था, दोपहर हमारी ट्रेन बुक थी। इसीलिए इस दिन हम गोवा में कही नही गए, बस होटल में थोड़े बहुत फ़ोटो शूट की ओर परनेम रेलवे स्टेशन पहुंच गए। लेट नाइट पर ट्रेन ने हमें सूरत रेलवे स्टेशन पहुंचा दिया।

तो यह थी हमारी 4 नाईट 5 दिन की गोवा की जर्नी। गोवा में बहुत सारे घूमने लायक स्थल है, लेकिन समय के लिमिटेशन में हमनें 5 दिन में जितने मैक्सिमम हो सके उतने टूरिस्ट स्पॉट कवर किए। अगर आप कभी गोवा गए हो तो आपका अनुभव भी शेयर कीजिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top