भारत विविधता से भरा देश है, खासकर घूमने लायक जगहों में यहां पर आपको बहुत विविध और खूबसूरत जगह मिल जायेगी। भारत में आपको विश्व और देश की हर जगह का ऑप्शन अवेलेबल हैं इसीलिए आपको कोई स्पेशल जगह घूमने न जा सके इसका अफसोस नहीं होगा। जैसे कि मिनी गोवा, मिनी स्विट्जरलैंड, मिनी नेपाल आदि।
ऐसा ही एक घूमने लायक खूबसूरत स्थल महाबलेश्वर के नजदीक है तपोला (Tapola), जिसे भारत का मिनी कश्मीर भी कहा जाता है।
महाबलेश्वर घूमने आने वाले बहुत सारे लोग तपोला को घूमना भूल जाते हैं। क्योंकि इस जगह को बहुत कम लोग जानते हैं या फिर उनके पास समय की कमी होती हैं।

Tapola तपोला – भारत का मिनी कश्मीर
हम भी महाबलेश्वर नवंबर में घूमने गए थे और एक दिन का समय तपोला के लिए रखा था। क्योंकि इसकी सुंदरता के बारे में हमनें यूट्यूब में बहुत देखा था।

महाबलेश्वर से तपोला 30 किलोमीटर की दूरी पर है। अगर आप अपना प्राइवेट व्हीकल लेकर महाबलेश्वर घूमने आए हो तो यहां पर आसानी से पहुंचा जा सकता है। अगर आपके पास अपना कोई व्हीकल नही है तो तपोला जाने के लिए टैक्सी आसानी से मिल जायेगी। सिर्फ तपोला टैक्सी के जरिए जाना चाहते हो तो करीबन 1500 से 2000 रुपए होगे जो सीजन के हिसाब से कम ज्यादा भी होते हैं।
हमनें महाबलेश्वर घूमने के लिए 3 दिन की टैक्सी बुक करके रखी थी जिसमें टपोला भी शामिल था। महाबलेश्वर टूर के अंतिम दिन पर हमनें आधा दिन तपोला घूमने का तय किया क्युकी शाम को हमें बस से घर रिटर्न भी जाना था।
तपोला एक बहुत ही खूबसूरत जगह है। पहाड़ों से घिरी कोयना नदी इस जगह की सुंदरता को और बढ़ाती हैं। यहां बोट राइड के जरिए घुमा जा सकता है। यहां की बोट राइड 45 मिनिट या 90 मिनिट की होती हैं। जिसमें अलग अलग स्थल तक ले जाया जाता है।
जब हम तपोला नदी किनारे पहुंचे तो हमें लगा कि यहां मिनी कश्मीर जैसा क्या है? फिर हमनें बोट राइड की ओर पहाड़ों से घिरे सुंदर दृश्य देखें और मिनी कश्मीर जैसा ही अनुभव हुआ।
तपोला में बोट राइड

तपोला में घूमने लायक कुछ स्थल है जिसे खासकर बोट के जरिए घुमा जा सकता है। समय की कमी की वजह से हमनें छोटी दूरी की बोट राइड की जो 45 मिनिट की थी और इसका किराया जीएसटी के साथ ₹900 होता है।
इस बोट राइड में आपको शिवसागर मंदिर तक ले जाया जाता हैं। शिवसागर मंदिर बहुत सुंदर काली माता और भगवान शिवजी का मंदिर है जिसका निर्माण सूरत के बिजनेसमैन आनंद मेहता ने करवाया था ऐसी जानकारी यहां के पुजारीजी ने हमें दी।

लंबी दूरी की बोट राइड करीबन दो घंटे की होती हैं और इसमें शिवसागर मंदिर और त्रिवेणी संगम शामिल हैं। त्रिवेणी संगम तपोला में तीन नदियों का संगम है और यहां का नज़ारा मंत्रमुग्ध कर देने वाला है। लंबी दूरी की बोट राइड का किराया करीबन 1900 रुपए होता है जिसमें 5 से 6 लोग आराम से बैठ जाते हैं।
तपोला के बेस्ट प्लेसिस
तपोला एक वन डे पिकनिक स्पॉट है और यहां पर आप आराम से एक दिन निकाल सकते हो। हालाकि इसके 50 किलोमीटर की रेंज में बहुत सारे घूमने लायक स्थल है।
शिवसागर लेक

कोयना नदी पर बने डैम के बैकवाटर से बहुत ही खूबसूरत शिवसागर लेक बनाता है। इस लेक में आप बोट राइडिंग का आनंद ले सकते हैं और शिवसागर मंदिर भी घूम सकते हो।
जब आप शिवसागर लेक की बोट राइड करते हो तो यहाँ पर बहुत पुराण महाकाली माता का मंदिर भी है जिसकी विजिट आपको करवाई जाती है। यह मंदिर बहुत सुन्दर है।
वसोटा फोर्ट
यह छत्रपति शिवाजी महाराज के समय का ऐतिहासिक किल्ला है जहां पर बोट की मदद से और जंगल में ट्रेक करके पहुंचा जा सकता है। यह ट्रेक एडवेंचर और कुदरती सौंदर्य से भरपूर है।
वसोटा फोर्ट के ट्रेक के लिए आपको पूरे एक दिन का समय चाहिए। यहां के बोट वाले आपको ट्रेक के बेस पॉइंट तक छोड़ देंगे और वहां से आपको ट्रेक करके जाना है। बोट का किराया 6000 रुपए होता है और एक बोट में 6 व्यक्ति बैठ सकते हैं।
कोयना डैम
खूबसूरत पहाड़ियों और हरेभरे जंगलों से भरा कोयना डैम कोयना नदी पर बना हुआ है जो महाराष्ट्र के सबसे बड़े डैम में से एक है। यहां की अजुबाजू का वातावरण आपके मन को प्रफुल्लित कर देगा।
बामनोली
पहाड़ियों से घिरा और कोयना नदी के किनारे बसा यह बेहद ही खूबसूरत गांव है। यहां से आप वासोटा फोर्ट की जर्नी भी शुरू कर सकते हो।
कास प्लेटो
तपोला करीबन 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित कास प्लेटो यूनेस्को हेरिटेज साइट में शामिल हैं जो आकर्षक नजारे और तरह तरह के वन्य जीवों निवास स्थान के तौर पर मशहूर है। फोटोग्राफी लवर्स के लिए यह जगह स्वर्ग के समान है।
त्रिवेणी संगम

बोट राइड के जरिए आप त्रिवेणी संगम पर भी जा सकते हो जो तीन नदियों के संगम से बनाता है और पहाड़ों से घिरे इस संगम पर यहां के नजारे आपको मंत्रमुग्ध कर देंगे।
तपोला कैसे पहुंचे?
महाबलेश्वर पहुंचकर आप तपोला घूमने का प्लान बना सकते हो। हम महाबलेश्वर 3 दिन घूमने आए थे और उसमे से एक दिन तपोला के लिए रखा था।
दिवाली का समय था इसीलिए हमनें 3 दिन तक घूमने के लिए टैक्सी 7000 रुपए में बुक की थी। अगर आप सिर्फ़ तपोला के लिए ही टैक्सी बुक करना चाहते हो तो उसका किराया 1500 से लेकर 2000 रुपए होगा जो सीज़न पर निर्भर करता है।
अगर आपके पास अपनी प्राइवेट कार है तो सबसे बढ़िया है। तपोला महाबलेश्वर से 30 किलोमीटर की दूरी पर है। यहां पर कार पार्किंग भी आसानी से हो जायेगी और यह स्थल बहुत ज्यादा भीड़भाड़ वाला भी नहीं है। अगर आप तपोला घूमने गए हो तो आपका अनुभव हमारे साथ जरूर शेयर करें।