दूधसागर वॉटरफॉल (Dudhsagar waterfall) घूमने नहीं गए तो समझ लो कि आपकी गोवा की ट्रिप अधूरी है। दूधसागर वॉटरफॉल कर्नाटक और गोवा की बॉर्डर पर स्थित बहुत ही खूबसूरत और भारत के ऊंचे वॉटरफॉल में से एक है। शाहरुख खान की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस में यह वॉटरफाल दिखाया गया है और इसके बाद यह बहुत लाइमलाइट में आया।

1017 फीट की ऊंचाई से गिरते दूधसागर वॉटरफॉल में नहाना जीवन का एक बहुत ही यादगार अनुभव होगा। इस वॉटरफॉल की खूबसूरती का वर्णन शब्दों में तो मैं नहीं कर सकता, इसे सिर्फ़ अनुभव कर सकते हैं। बारिश के मौसम में तो दूधसागर वॉटरफॉल को देखना तो अपने आप में रोमांचित कर देने वाला अनुभव होगा। बारिश में यह वॉटरफॉल में फुल फ्लो होता हैं जैसे कि दूध की नदियां बह रही हो। इसीलिए इसे दूधसागर वॉटरफॉल नाम दिया गया है।
दूधसागर वॉटरफॉल कहाँ है (Dudhsagar waterfall kahan hai)
दूधसागर वॉटरफॉल गोवा-कर्णाटक की बॉर्डर पर भगवान महावीर सैंक्चुअरी और मोल्लेम नेशनल पार्क में स्थित है। यह फॉल वेस्टर्न घाट पर मंडोवी नदी पर बनता है और गोवा के संगुएम तहसील में पड़ता है।
दूधसागर फॉल को देखने के लिए आपको पहले कॉलम पहुंचना होगा जहां से जीप सफारी की शरुआत होती है।
दूधसागर वॉटरफॉल कब खुला रहता है? (Dudhsagar waterfall kab khula rahta hai)

बारिश के मौसम में सिक्योरिटी रीजन की वजह से जून महीने से दूधसागर वॉटरफॉल की विजिट टूरिस्ट के लिए बंध की जाती हैं। और फिर अक्टूबर या नवंबर से वॉटरफॉल घूमने के लिए खोल दिया जाता है।
हालाकि दूधसागर वॉटरफॉल की ट्रेकिंग बारिश के कुछ महीनों तक खुली रहती हैं जिसका मज़ा आप घने जंगल में ट्रेकिंग के द्वारा ले सकते हो।
इसे भी पढ़े : गोवा में 4N 5D कैसे घूमे
दूधसागर वॉटरफॉल कैसे पहुंचें? (Dudhsagar waterfall kaise pahuche)
टूरिस्ट दूधसागर वॉटरफॉल जीप सफारी करके पहुंच सकते हैं। इसके लिए आप गोवा में कही भी हो सबसे पहले आपको कोलेम पहुंचना होगा।
दूधसागर वॉटरफॉल पहुंचने के लिए आप जीप ऑनलाइन या कॉलेम में ऑफलाइन बुक भी कर सकते हो। ऑनलाइन बुक करना अच्छा होगा क्योंकि ऑफलाइन बुकिंग में लंबी लाइन हो सकती हैं। ऑनलाइन बुकिंग हो जाने के बाद आपको कॉलेम में DTOA (द दूधसागर टूर ऑपरेटर्स एसोसिएशन) की ऑफिस पर आपने पसंद किए हुए टाइम स्लॉट से 15 मिनिट पहले पहुंचना ही हैं। जल्दी पहुंच जाओ तो बहुत अच्छा है। फिर आपको लाईन में लगकर जब आपकी बारी आए तो ऑनलाइन बुकिंग की उसका एसएमएस या मेल दिखाना है और आपको एक जीप दे दी जाएगी जिसका एक जीप का 3500 रुपए पेमेंट करना है।

एक जीप में आप 7 लोग ही मैक्सिमम बैठ सकते हो। आप एक पूरी जीप बुक कर सकते हो या फिर शेयरिंग में भी ले सकते हो। जीप नंबर आपको नोट कर लेना है क्युकी जो जीप आपको दूधसागर वॉटरफॉल ले जायेगी वही जीप में बैठकर आपको वापस आना है।
जीप मिल जाने के बाद तुरंत आपको लाइफ जैकेट ले लेनी है जिसका किराया 50 रुपए प्रति व्यक्ति है और यह सबके लिए कंपल्सरी हैं।
लाइफ जैकेट खरीदने के बाद अब आपको जीप से दूधसागर वॉटरफॉल के लिए निकलना होगा। कॉलेम से दूधसागर वॉटरफॉल करीबन 12 किलोमीटर की दूरी पर जंगल में है। रास्ते में फॉरेस्ट चेक पोस्ट आयेगा। उसकी एंट्री फि चुकाने के बाद आपको आगे अंदर जाने को मिलेगा। साथ में यहां पर वॉटर बॉटल और प्लास्टिक के सामानों की भी चेकिंग होगी क्योंकि जंगल में कुछ भी वॉटर बॉटल और प्लास्टिक के सामान को फेंकना एलाऊ नही है।
चेक पोस्ट से अब आपको जीप सफारी जंगल में आगे बढ़ रही है। रास्ते में रिवर क्रॉसिंग भी आयेगी। इन सबका मजा लेते रहिए। फाइनली वॉटरफॉल के बेस पर आपको ड्रॉप किया जाएगा और आपको करीबन 20 से 30 मिनिट चलने के बाद अदभुत और अविस्मरणीय दूधसागर वॉटरफॉल तक पहुंच जाओगे। यहां पर आप डेढ़ घंटे तक दूधसागर वॉटरफॉल के मज़े ले सकते हो। अगर ज्यादा देर रुकना है तो 2 घंटे का 200 से 300 रुपए जीप वाले लेते हैं।
वाटरफॉल में आप नहा भी सकते हो। लेकिन पानी गहरा है इसीलिए लाइफ जैकेट पहेनाना कंपल्सरी हैं। पानी में बड़ी बड़ी मछलियां भी है। ओवरऑल दूधसागर वॉटरफॉल में आपको बहुत मजा आएगा और यह आपके जीवन का बेहतरीन अनुभव होगा। दूधसागर वॉटरफॉल के मज़े लेने के बाद आपको वापस उसी जीप में आना है जिसमें आप आए हैं। वही जीप आपको कॉलेम छोड़ देगी।
मेरी मानो तो दूधसागर वॉटरफॉल बहुत अमेजिंग है, आपको यहां बहुत आनंद आएगा और फोटोग्राफी भी अच्छी होगी अगर आप फोटो खिंचवाने के शौखिन है तो। गोवा घूमने आए हैं तो दूधसागर वॉटरफॉल जरूर जाना चाहिए। मुझे अगर दुबारा गोवा जाने का मौका मिले तो मैं सिर्फ दूधसागर वॉटरफॉल के लिए ही गोवा जाऊंगा।