क्या 2025 में महाबलेश्वर स्थित मैप्रो गार्डन को विजिट करना सही फैसला है? | Mahabaleshwar Mapro Garden visit experience

महाराष्ट्र में महाबलेश्वर एक बहुत ही पॉपुलर और प्यार सा टूरिस्ट अट्रैक्शन है जहां पर विजीटर्स हर मौसम में घूमने आते हैं। वैसे तो महाबलेश्वर में बहुत सारे घूमने लायक स्थल है लेकिन एक ऐसा भी स्थल है जहां हर टैक्सी वाला आपको ले जाता है। आज हम आपको इस स्थल की सैर कराने जा रहे हैं, जो महाबलेश्वर का दिल माना जाता है। जी हाँ, हम बात कर रहे हैं मैप्रो गार्डन (Mapro Garden) की, जो सालों से टूरिस्टों की एक लोकप्रिय जगह बन गई है।

Mapro garden visit worth in Mahabaleshwar

लेकिन क्या इस मैप्रो गार्डन को विजिट करना आपके लिए सही रहेगा? खासकर अगर आप महाबलेश्वर की फैमस स्ट्रॉबेरी विथ क्रीम मैप्रो गार्डन में टेस्ट करने जा रहे हो तो क्या यह विजिट वर्थ है? हमनें भी हमारी महाबलेश्वर के टूर के दौरान मैप्रो गार्डन विजिट किया था और उसका अनुभव आपके साथ इस लेख में शेयर करेंगे।

हमारी मैप्रो गार्डन की विजिट (Our Mapro garden visit)

हमने भी यूट्यूब पर कई वीडियो देखकर ही मैप्रो गार्डन को विजिट करने का फैसला किया। हम मैप्रो गार्डन 19 नवंबर 2023 को गए थे। सभी ने यहां के वुड फायर्ड पिज़्ज़ा और स्ट्रॉबेरी विथ क्रीम की बहुत तारीफ की थी, तो हमने सोचा कि क्यों न हम भी इसे ट्राई करें और अपना अनुभव आपके साथ साझा करें।

वुड फायर्ड पिज़्ज़ा (Mapro Garden ka wood fired pizza)

मैप्रो गार्डन में खाने की दो चीज़ें फेमस हैं। एक स्ट्रॉबेरी विथ क्रीम और दूसरी वुड फायर्ड पिज़्ज़ा। सबसे पहले हम बात करेंगे वुड फायर्ड पिज़्ज़ा: की।

famous wood fired pizza in mapro garden in mahabaleshwar

तो मैं आपको बता दूं कि मैप्रो गार्डन में यह पिज़्ज़ा वुड फायर में तैयार किया जाता है और इसका टेस्ट अच्छा था। अच्छा मतलब आप इसे बहुत अच्छा ज्यादा भी नहीं कह सकते, एक डिसेंट टेस्ट कह सकते हैं, लेकिन इस पिज़्ज़ा की क़ीमत ₹600 रुपए थी जो मेरे हिसाब से थोड़ी ज्यादा थी।

पिज़्ज़ा की रोटी अच्छी सॉफ्ट थी, चीज़ भी अच्छी तरह से डाला गया था और वेजिटेबल्स का टॉपिंग भी सही। इन शॉर्ट, टेस्ट अच्छा आ रहा था। बस पिज़्ज़ा के हिसाब से इसकी कीमत मुझे थोड़ी सी ज्यादा लगी।

स्ट्रॉबेरी विथ क्रीम (Mapro Garden ki Strawberry with Cream)

अब बात करते हैं इसकी फेमस आइटम स्ट्रॉबेरी विथ क्रीम की जो बहुत ही प्रख्यात है। जो महाबलेश्वर घूमने आते हैं वह मैप्रो गार्डन में यह आइटम जरूर खाने आते हैं। यहां पर रोज़ाना हजारों स्ट्रॉबेरी विथ क्रीम बिक जाती हैं। स्ट्रॉबेरी विथ क्रीम में बात करें तो इसे सॉफ्ट क्रीम, स्ट्रॉबेरी आइसक्रीम और फ्रेश स्ट्रॉबेरी डालकर तैयार किया जाता है।

famous strawberry with cream in mapro garden in mahabaleshwar

हमने भी मैप्रो गार्डन की स्ट्रॉबेरी विथ क्रीम को बड़े उत्साह के साथ ट्राई किया। लेकिन सही-सही बताऊ तो बिल्कुल भी मजा नहीं आया। क्योंकि इसकी स्ट्रॉबेरी बहुत ही खट्टी थी, क्रीम फीका था और जो सही टेस्ट था वह उसमे डाली गई स्ट्रॉबेरी आइसक्रीम का था।

स्ट्रॉबेरी क्यों खट्टी थी वह मुझे पता नहीं। शायद अभी स्ट्रॉबेरी का सीजन नहीं होगा। हम नवंबर के तीसरे सप्ताह में महाबलेश्वर घूमने गए थे। तो शायद उस समय स्ट्रॉबेरी की सीजन ना हो, इसकी वजह से स्ट्रॉबेरी खट्टी हो सकती है। खट्टी स्ट्रॉबेरी की वजह से इसका स्वाद ही बिल्कुल बदल गया। इसीलिए शायद स्ट्रॉबेरी विथ क्रीम को टेस्ट करने में उतना मजा नहीं आया।

साथ स्ट्रॉबेरी विथ क्रीम की प्राइस 300 रुपए थी। जो मुझे थोड़ी सी ज्यादा लगी। इतनी महंगी प्राइस में ऐसा टेस्ट हमें तो खास जमा नहीं। अगर आपने मैप्रो गार्डन में कभी स्ट्रॉबेरी विथ क्रीम को ट्राई किया है तो आप कॉमेंट में आपका एक्सपीरियंस जरूर शेयर करना।

इसे भी पढ़े :
4 दिन में घूमने लायक कच्छ के खूबसूरत स्थान
5 दिन में घूमने लायक गोवा के बेस्ट प्लेस

मैप्रो गार्डन महाबलेश्वर में बहुत पुराना है। अगर आप महाबलेश्वर में स्ट्रॉबेरी विथ क्रीम ट्राई करना चाहते हो तो मैप्रो गार्डन के अलावा स्ट्रॉबेरी गार्डन, बगीचा कॉर्नर और अन्य जगह भी हैं। मैप्रो गार्डन के अलावा मैने स्ट्रॉबेरी गार्डन में भी स्ट्रॉबेरी विथ क्रीम टेस्ट किया था। मैप्रो गार्डन के मुकाबले यहां का टेस्ट मुझे बहुत अच्छा लगा। बगीचा कॉर्नर में मैने स्ट्रॉबेरी विथ क्रीम ट्राई नहीं किया इसीलिए इसके बारे में मैं आपको कुछ बता नहीं सकता।

मैप्रो गार्डन के अन्य प्रोडक्ट्स (Mapro Garden products)

मैप्रो गार्डन में आपको कई तरह के अन्य प्रोडक्ट्स भी मिलेंगे, जिन्हें आप फ्री में टेस्ट भी कर सकते हैं। अगर कोई प्रोडक्ट आपको पसंद आता है तो आप उसे खरीद भी सकते हैं। इस प्रोडक्ट्स में तरह तरह के फ्लेवर्ड सिरप, चॉकलेट्स, आदि शामिल हैं।

तो दोस्तों, यह था हमारा पर्सनल अनुभव 2023 में महाबलेश्वर के मैप्रो गार्डन का। अब फैसला आपके हाथ में है कि इस साल आप यहां विजिट करना चाहते हैं या नहीं। अगर आप यहां जा चुके हैं या जाने का प्लान बना रहे हैं, तो कमेंट्स में जरूर बताएं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top