सनोटेल होटल vs चित्रकूट हिल रिज़ॉर्ट – सापुतारा में कौन है बेहतर?

गुजरात का एक मात्र हिल स्टेशन सापुतारा है और साउथ गुजरात खासकर सूरत के लोगों के लिए यह एक एवरग्रीन घूमने लायक स्थल है। आप कितनी भी बार सापुतारा में घूमने के लिए आ जाओ आप कभी भी बोर नहीं होते, यह हिल स्टेशन आपको हरबार फ्रेशनेस प्रदान करता है।

यहां रुकने के लिए बहुत सारे होटल और रिसॉर्ट का ऑप्शन उपलब्ध है जिसमें लो प्राइस से लेकर मीडियम और लग्जरी होटल्स भी शामिल है। लेकिन आज हम सनोटेल होटल और चित्रकूट हिल रिसॉर्ट जो चित्रकूट गेस्ट हाउस एंड रेस्टोरेंट नाम से भी जाना जाता है उनका कंपैरिजन करेंगे।

सनोटेल होटल vs चित्रकूट हिल रिज़ॉर्ट Sunotel Hotel vs Chitrakoot Hill Resort comparision

सनोटेल होटल vs चित्रकूट हिल रिज़ॉर्ट – कौन है बेहतर?

मैं सनोटेल और चित्रकूट रिसॉर्ट दोनों में ठहरा हुआ हूं इसीलिए दोनों की जितनी हो सके उतनी अधिक जानकारी देने की कोशिश करूंगा। (Sunotel Hotel vs Chitrakoot Hill Resort comparision)

स्टार कैटेगरी

सनोटेल होटल को 5 स्टार कैटेगरी का और चित्रकूट रिसॉर्ट को 3 स्टार कैटेगरी का रेटिंग मिला हुआ है।

रूम्स

सनोटेल के रूम्स लग्जरियस है, बहुत ही अच्छे हैं। सनोटेल में टोटल 4 कैटेगरी के रूम है। जिसमें सह्याद्रि व्यू रूम कम क़ीमत वाले है और बाकी रूम्स से छोटे हैं। इसके अलावा डांगी क्लब रूम, वार्लिस क्लब रूम और कुंबिस क्लब रूम इस होटल में। यह क्लब रूम ज्यादातर सापुतारा लेक फेसिंग है और यहां से लेक और पूरे एरिया का बहुत ही खूबसूरत पैनोरमिक दृश्य नजर आता हैं।

चित्रकूट हिल रिसॉर्ट में रूम सनोटेल के मुकाबले एवरेज है। बहुत छोटे या बहुत बड़े भी नहीं कह सकते। इंटीरियर डिजाइनिंग एवरेज है। लेकिन स्वच्छता दोनों होटल में बहुत अच्छी है। चित्रकूट हिल रिसॉर्ट के सभी रूम्स से भी सापुतारा लेक और पूरे एरिया का मस्त व्यू दिखाई देता हैं। में सलाह दूंगा कि आप इस रिसॉर्ट में तीसरी मंजिल पर रूम बुक करें। क्योंकि की यहां से सापुतारा का जो नजारा है उसके आपका दिल गार्डन गार्डन हो जाएगा।

इसे भी पढ़े :
मेढ़ा वॉटरफॉल का यादगार ट्रैकिंग
घूमने लायक दमण के फेमस प्लेसेस
राजरानी वॉटरफॉल का जंगल ट्रैकिंग
घूमने लायक कच्छ के फेमस प्लेसेस

यहां पर याद रखें कि चित्रकूट रिसॉर्ट में किसी भी मंजिल पर जाने के लिए लिफ्ट की सुविधा नहीं है। आपको सीढ़ियां चढ़कर की ऊपर जाना होगा। वहीं पर सनोटेल 6 मंजिला है और यहां पर लिफ्ट की सुविधा है।

गार्डन एंड स्पेस

सनोटेल 5 स्टार होटल है लेकिन इसका गार्डन बहुत छोटा है जो होटल के सामने है। हम जब यहां ठहरे थे तब वह भी बंद था। शायद रेनोवेशन काम चल रहा था। गार्डन के अलावा भी सनोटेल होटल में स्पेस लिमिटेड है।

saputara lake view from sunotel
Saputara lake view from Sunotel

चित्रकूट हिल रिसॉर्ट में भी गार्डन बहुत बड़ा नहीं है लेकिन अच्छा है। यह रिसॉर्ट हिल पर है इसीलिए यहां पर दो गार्डन हैं और स्पेस भी बहुत बड़ा है। दोनों गार्डन में आनेजाने के लिए सीढ़ियों का इस्तेमाल करना पड़ता है। यहां के गार्डन में जुले लगाएं गए हैं जिसमें छोटे बड़े सबको मजा आएगा और चिल भी कर सकते हो।

saputara hill view from top of chitrakoot hill resort
Saputara hill view from top of Chitrakoot hill resort

शॉर्ट में कहूँ तो, रूम्स से बाहर निकलकर अगर आप गार्डन का मज़ा लेना चाहते हो तो चित्रकूट रिसॉर्ट बेस्ट है। यहां पर आपका बहुत सारा समय पसार हो जाएगा, फोटोग्राफी भी कर सकेंगे और गार्डन से पूरे इलाके का व्यू भी मस्त दिखता हैं। गार्डन और रिसॉर्ट के स्पेस के मामले में मैं चित्रकूट रिसॉर्ट में बहुत खुश हुआ और एंजॉय भी बहुत किया और ऐसा मज़ा सनोटेल में नहीं ले सके।

स्विमिंग पूल

swimming pool view from sunotel in saputara
Swimming pool view from Sunotel

दोनों होटल में स्विमिंग पूल है और मस्त हैं, क्लीन थे। सनोटेल में स्विमिंग पूल सबसे ऊपर यानि कि छत पर है और यहां से सापुतारा का खूबसूरत नज़ारा दिखता हैं।

swimming pool at chitrakoot hill resort in saputara
Swimming pool at Chitrakoot hill resort

चित्रकूट हिल रिसॉर्ट में स्विमिंग पूल गार्डन के पास है और इसमें से भी इन्फिनिटी पूल का एहसास होता है। स्विमिंग में नहाते समय सापुतारा लेक और पहाड़ों के खूबसूरत व्यू यहां से भी दिखाई देते हैं। स्विमिंग पूल के मामले में मैं दोनों होटल से संतुष्ट था।

फूड

सनोटेल एक 5 स्टार होटल है इसीलिए बेशक यहां के फूड में वैरायटी होती है। सनोटेल के रूम रेट में ही हमारा ब्रेकफास्ट इंक्लूड था। ब्रेकफास्ट बहुत मस्त था, टेस्टी था और बहुत सारे फूड की वैरायटी भी थी। शाम का डिनर इंक्लूड नहीं था इसीलिए हमनें डिनर बहार किया था। लेकिन ब्रेकफास्ट अच्छा था जिसके में पूरे मार्क्स दूंगा।

चित्रकूट हिल रिसॉर्ट में हमारी रूम रेट में कुछ भी इंक्लूड नहीं था। लेकिन यहां पर आपको अनलिमिटेड या फिक्स्ड गुजराती एवं पंजाबी डिश का ऑप्शन खाने में मिल जाता है। हमने यहां पर फिक्स्ड पंजाबी डिश डिनर के में ऑर्डर की। क्वांटिटी, टेस्ट और क्वालिटी भी अच्छी थी। प्राइस भी रीजनेबल थी। चित्रकूट में हमारा डिनर का अनुभव अच्छा रहा।

सनोटेल में अगर आपके रूम रेट में ब्रेकफास्ट या डिनर इंक्लूड नहीं है तो आपको अलग से पे करना होगा जो थोड़ा सा महंगा होगा। अगर आप इससे कंफर्टेबल हो तो यहां पर खाना खा सकते हो या फिर सापुतारा में खाने के बहुत सारे विकल्प उपलब्ध है वहां पर ट्राई कर सकते हो। फूड टेस्ट दोनों होटल में मस्त था।

अमेनिटीज

5 स्टार होटल होने के कारण सनोटेल में रूम अमेनिटीज़ आपको अच्छी मिलेगी। पार्किंग की सुविधा दोनों होटल में अच्छी है। रूम सर्विस मैने दोनों होटल में से कही पर ट्राई नहीं किया इसीलिए कुछ कह नहीं सकता। लेकिन दोनों होटल के स्टाफ का रेस्पॉन्स अच्छा था।

रूम प्राइस

अब मुद्दे की बात करते हैं कि दोनों होटल में रुकने का खर्चा कितना होगा। सनोटेल 5 स्टार होटल है इसीलिए बेशक इसका रूम रेट ज्यादा है। सीजन और ट्रैफिक के हिसाब से दोनों होटल के रूम रेट में तफ़ावत होता है। जितना एक नाइट का रूम का खर्चा सनोटेल में आएगा उससे आधा चित्रकूट हिल रिसॉर्ट में होता है। बाकी ज़्यादातर डिटेल दोनों होटल की मैंने दे दी है। इसलिए अपने बजट के हिसाब से आप होटल पसंद कर लेना।

कंक्लुशन

में दोनों होटल में रुका हुआ हूं और दोनों बेहतर है। मेरी पर्सनल पसंद और अनुभव की बात करूं तो मुझे सबसे ज्यादा मजा चित्रकूट हिल रिसॉर्ट में आया। चित्रकूट रिसॉर्ट में सनोटेल के मुकाबले रूम भले ही एवरेज डिजाइन के हो लेकिन यहां के व्यूज, गार्डन और क़ीमत को देखते हुए में चित्रकूट हिल रिसॉर्ट ही पसंद करूंगा। यह मेरी पसंद थी। अगर आप कभी भी इन दोनों होटल में से कही पर भी रुके हो तो आपका अनुभव हमारे साथ जरूर शेयर कीजिए। अन्य कोई सवाल हो तो नीचे कॉमेंट में जरूर पूछिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top