इस लेख में हम सनोटेल होटल जो सापुतारा में है उसका रिव्यु करेंगे।
वीकेंड गुजारने के लिए सापुतारा एक बेहद ही खूबसूरत और प्यारा हिल स्टेशन है। गुजरात का एकमात्र हिल स्टेशन सापुतारा गुजरातियों के लिए एक एवरग्रीन प्लेस है। लोग अक्सर यहां वन डे पिकनिक या फिर एक दो नाइट स्टे करने आते हैं।

सापुतारा में नाइट स्टे के लिए बहुत सारे विकल्प हैं जो आपके बजट पर निर्भर करता है। यहां सस्ते से सस्ते बेसिक अमेनिटीज वाले होटल भी मिल जाते हैं और यादगार पल गुजारने के लिए लक्जरियस होटल एवं रिसॉर्ट भी है।
मैं एक नाइट के लिए सापुतारा में सनोटेल होटल में रुका हुआ था जो एक 5 स्टार कैटेगरी की होटल है जिसका अनुभव मैं आपके साथ शेयर करता हूं।
सनोटेल सापुतारा
सनोटेल होटल टेंपल रॉड पर है जो आगे सापुतारा के टेबल पॉइंट तक जाता है और यह होटल सापुतारा लेक के सामने ही है। इस होटल की छत से पूरे सापुतारा इलाके का बेहद ही खूबसूरत पैनोरमिक सीन नजर आता है जो आपके दिलोंदिमाग को सुकून प्रदान करता है।

सनोटेल की रूम्स
सनोटेल होटल में चार प्रकार के रूम अवेलेबल है। सह्याद्रि रूम सबसे लो कॉस्ट रूम है जिसकी खिड़की से सह्याद्रि पर्वत का खूबसूरत नज़ारा देखने को मिलता है। इसमें लेक फेसिंग रूम भी हैं जिसकी खिड़की से सापुतारा जील का बेहद ही खूबसूरत दृश्य दिखाई देता है।
इसके अलावा डांगी क्लब रूम, वार्लिस क्लब रूम और कुंबिस क्लब रूम भी अवेलेबल है जिसे आप अपने फैमिली या ग्रुप की संख्या और बजट के हिसाब से पसंद कर सकते हो। क्लब रूम बड़े है और बाहर बैठने की बाल्कनी भी है जहां से बाहर का सुंदर नजारा दिखाई देता हैं।

सभी रूम्स की स्वच्छता अच्छी थी, नीट और क्लीन रूम थे, इंटीरियर डिजाइनिंग भी काफी अच्छी थी। वॉशरूम भी स्पेशियस और क्लीन थे।
सनोटेल का गार्डन
सनोटेल का गार्डन बहुत बड़ा नहीं है। होटल के फ्रंट साइड में ही छोटा सा गार्डन है जो मैं गया था तब बंद था।
मेढ़ा वॉटरफॉल का यादगार ट्रैकिंग
घूमने लायक कच्छ के फेमस प्लेसेस
सनोटेल होटल vs चित्रकूट हिल रिसॉर्ट - कौन है बेहतर?
राजरानी वॉटरफॉल का जंगल ट्रैकिंग
सनोटेल का रिसेप्शन एरिया
सनोटेल के रिसेप्शन एरिया का एंबिएंस बहुत ही मस्त है, लक्जरियस है। रिसेप्शन एरिया का बाहर ही बैठने की सुंदर व्यवस्था है जहां से सापुतारा जील और आसपास के क्षेत्र का सुंदर नजारा देखने को मिलता हैं। जब तक आपका चेक इन का काम हो जाए तब तक यहां बैठकर सुंदर नजारे और माहौल को एंजॉय कर सकते हो।
सनोटेल का स्विमिंग पूल

सनोटेल का स्विमिंग पूल बहुत ही बढ़िया है और खास बात यह है कि स्विमिंग पूल छत पर है इसीलिए यहां से इनफिनिटी पूल जैसी फिलिंग आती है। होटल के छत के आधे हिस्से में स्विमिंग पूल है और आधा हिस्सा ओपन है। होटल के छत पर जाना ही चाहिए क्योंकि यहां से पूरे इलाके का बेहद ही लाजवाब पैनोरमिक व्यू देखने को मिलता हैं। छत से सह्याद्रि पर्वत, सापुतारा लेक और रास्ते बहुत ही अच्छे दिखाई देते हैं।
सनोटेल का फूड
सनोटेल में हमने ब्रेकफास्ट किया था जो बहुत ही लाज़वाब और टेस्टी था। आपको ब्रेकफास्ट में बहुत सारे वैरायटी खाने को मिल जाएंगी जिसमें आप अपना मनपसंद फूड खा सकते हो। हमें तो रूम रेंट के साथ ब्रेकफास्ट फ्री मिला था। अगर आप अलग से पे करके ब्रेकफास्ट करना चाहते हो तो शायद एक पर्सन का 600 रुपए के आसपास लगता है। जो थोड़ा कॉस्टली है लेकिन नाश्ता बहुत ही अच्छा होता हैं और वैरायटी से भरपूर होता है।
सनोटेल की अमेनिटीज और सर्विस
सनोटेल की अमेनिटीज और सर्विस भी अच्छी थी। सर्विसेज क्विक है। रूम और बाथरूम अमेनिटीज सब अवेलेबल थी जो एक फाइव स्टार होटल में होनी चाहिए। हमें बेसिक जरूरतों की सभी वस्तुएं मिल गई थीं। इसीलिए एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी अमेनिटीज की कोई जरूरत नहीं लगी।
सनोटेल की रूम प्राइस
फाइव स्टार होटल होने के कारण सनोटेल की रूम प्राइस सापुतारा में दूसरे होटल के मुकाबले ज़्यादा है। और प्राइस सीजन के हिसाब से चेंज होती रहती हैं। मैं सापुतारा में सनोटेल और चित्रकूट रिसॉर्ट में भी रुका हुआ हूं। और दोनों में कौन बेहतर हैं और बजट फ्रेंडली है इसकी डिटेल कंपैरिजन मैंने पिछले लेख में की है। आप उसे जरूर पढ़ना।
कंक्लुशन
ओवरऑल बात करें तो सनोटेल एक बढ़िया लक्जरियस होटल है। जिसमें आप सापुतारा का पैनोरमिक नज़ारा देखते हुए होटल के स्विमिंग पूल और खाने का बेहतर मज़े लेंगे और आप अपनी सुकुंदायक सापुतारा की ट्रिप सनोटेल में पसार कर सकते हैं।