पदम डूंगरी इको टूरिज्म कैंपसाइट (Padam Dungri Eco Tourism Campsite) अंबिका नदी के किनारे स्थित बहुत ही खूबसूरत प्राकृतिक सौंदर्य से भरा स्थल है। पदम डूंगरी व्यारा जिले में पड़ता है जो ऊनाई से 10 किलोमीटर और व्यारा से 40 किलोमीटर दूर है।
शहर की भागदौड़ के बीच लोग यहां एक दिन की पिकनिक के लिए आते हैं। गुजरात टूरिज्म द्वारा तैयार किया गया पदम डूंगरी इको टूरिज्म जंगल के बीच है। यहां की ट्रैकिंग ट्रेल, आरोग्य वन के तरह तरह के वनस्पति, अंबिका नदी के किनारे का लुभावना दृश्य आपकी पिकनिक को आनंददायक और यादगार बना देगा।

सूरत से पदम डूंगरी इको टूरिज्म
सूरत सिटी से बहुत सारे लोग पदम डूंगरी वन डे पिकनिक की तरह घूमने जाते हैं। कुछ प्रकृति प्रेमी नाइट गुजारने भी जाते हैं क्योंकि यहां रहने की भी सुविधा है। पदम डूंगरी सूरत से 90 किलोमीटर की दूरी पर है और यहां पहुंचने का बेस्ट विकल्प अपनी खुद की कार से आना है।
अगर आप बड़े ग्रुप में हैं तो टेंपो ट्रैवलर या बस हायर करके भी यहां आ सकते हो।

व्यारा से पदम डूंगरी इको टूरिज्म
पदम डूंगरी व्यारा जिले में पड़ता है और व्यारा से पदम डूंगरी इको टूरिज्म कैंपसाइट की दूरी 40 किलोमीटर की है।
पदम डूंगरी इको टूरिज्म टिकट
पदम डूंगरी इको टूरिज्म कैंपसाइट में इंटर करने के लिए आपको 50 रुपए प्रति व्यक्ति की टिकट लेनी होगी। पदम डूंगरी सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक खुला रहता है।
पदम डूंगरी इको पर्यटन रूम प्राइस

अगर आप पदम डूंगरी इको टूरिज्म कैंपसाइट में रात गुजारना चाहते हो तो यहां रूम्स की व्यवस्था भी है। आप रूम ऑनलाइन बुक कर सकते हो या फिर यहां पर कॉन्टैक्ट करके भी बुक कर सकते हो।
पदम डूंगरी में 2 एसी कॉटेज, 8 नॉन एसी कॉटेज और डोरमेट्री कॉटेज भी है। प्रति नाइट ऐसी कॉटेज का चार्ज 1800 रुपए, नॉन एसी कॉटेज का 1000 रुपए है। डोरमेट्री कॉटेज का चार्ज 3500 रुपए प्रति नाइट है जिसमें 14 लोगों तक नाइट स्टे करने की सुविधा है। यहां पर हट्स भी बनाई गई है जिसका चार्ज 800 रुपए प्रति नाइट है।
पदम डूंगरी इको टूरिज्म संपर्क नंबर
पदम डूंगरी इको टूरिज्म में रुकने के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट padamdungari.in पर कॉन्टैक्ट करना चाहिए। इसी वेबसाइट पर कॉन्टैक्ट नंबर दिया गया है।
पदम डूंगरी इको टूरिज्म बुकिंग
पदम डूंगरी इको टूरिज्म कैंपसाइट में रात ठहरने के लिए आपको ऑनलाइन बुकिंग करना उचित होगा। ऑफलाइन बुकिंग की सुविधा नहीं है। इसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट padamdungari.in की विजिट करें।

पदम डूंगरी के पास घूमने की सबसे अच्छी जगहें
पदम डूंगरी में अगर घूमने गए हो तो उसके नजदीक बहुत सारे घूमने लायक स्थल हैं जिसे आप अपने समय अनुकूलता के हिसाब से विजिट कर सकते हो।
घुसमाई माड़ी मां टेंपल
पदम डूंगरी से सिर्फ 5 किलोमीटर पहले एक पहाड़ी पर घुसमाई माड़ी मां मंदिर आता है जो यहां के आदिवासी समाज के कुलदेवी मां का मंदिर है। इस मंदिर के दर्शन करने आप जा सकते हो। पहाड़ी के ऊपर से पूरे एरिया का मनमोहक दृश्य का आनंद आप यहां से ले सकते हो।
ऊनाई टेंपल

पदम डूंगरी से सिर्फ 10 किलोमीटर दूर ऊनाई टेंपल धार्मिकों के लिए एक प्रसिद्ध श्रद्धा स्थान है। और इसकी कहानी रामायण से भी जुड़ी हुई हैं। यहां पर जमीन से सतत गर्म पानी निकलता है और कहा जाता हैं कि इस गर्म पानी के पवित्र कुंड में स्नान करने से चमड़ी की बीमारियां दूर होती हैं।
जानकी वन

जानकी वन पदम डूंगरी से सिर्फ 20 किलोमीटर दूर है और यह एक खूबसूरत गार्डन है जिसमें कई प्रकार के पैड पौधे लगाए गए हैं। प्राकृतिक वातावरण के बीच यह स्थल आपको शांति का अनुभव कराएगा।
वांसदा नेशनल पार्क
पदम डूंगरी से सिर्फ 22 किलोमीटर की दूरी पर स्थित वांसदा नेशनल पार्क प्रकृति प्रेमियों के लिए एक बहुत ही खूबसूरत जगह है। घने जंगल के बीच इस नेशनल पार्क में आपको तरह तरह के प्राणी देखने को मिलेगे। यहां पर 400 से अधिक जाती की वनस्पतियां भी हैं। कुदरती सौंदर्य से भरपूर इस पार्क की जरूर लेनी चाहिए।
गिरा वॉटरफॉल
पदम डूंगरी से 25 किलोमीटर दूर गिरा वॉटरफॉल एक बेहद ही खूबसूरत वॉटरफॉल है और यहां पर बारिश के मौसम में बहुत भीड़ होती है। सापुतारा घूमने जाने वाले लोगों के लिए यह एक पसंदीदा स्टॉप है। इस वॉटरफॉल को देखते ही आपकी सारी थकान दूर हो जाएगी। हालांकि सिक्योरिटी रीजन के कारण गिरा वॉटरफॉल में नहाना मना है।
अजमलगढ़
पदम डूंगरी से 31 किलोमीटर दूर अजमलगढ़ एक छोटा सा हिल है जहां का नज़ारा बारिश के मौसम में बेहद ही खूबसूरत और लुभावना होता हैं। अजमलगढ़ पारसी लोगों के लिए पवित्र धर्म स्थल हैं साथ में यहां भगवान हनुमान का मंदिर और योगेश्वर महादेव का मंदिर भी है।
इतिहास की बात करें तो सालों पहले मुगलों के त्रास से बचकर पारसी लोग इस हिल पर सेटल हुए थे। वें जब यहां आए थे तब अपने साथ पवित्र अग्नि भी लाए थे जो आज एक स्तंभ है वहां पर रखी थी। इसलिए पारसी लोगों के लिए अजमलगढ़ एक पवित्र स्थान है।
वघई बोटेनिकल गार्डन

पदम डूंगरी से सिर्फ 22 किलोमीटर दूर और वघई से 2 किलोमीटर दूर वघई-सापुतारा रोड पर वघई बोटेनिकल गार्डन बहुत ही बड़ा घूमने लायक गार्डन है। यह बहुत ही सुंदर गार्डन है जहां पर तरह तरह के वनस्पति, पेड़, पौधे लगाए गए हैं। आयुर्वेदिक दवाओं में उपयोग होने वाले बहुत सारे पैड पौधे यहां पर है जो विद्यार्थियों को महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं।
यहां पर बहुत बड़ा कैक्टस हाउस भी है जिसमें अलग अलग प्रकार के कैक्टस रखे गए हैं। बच्चों के लिए यहां जुले भी हैं और पैड एडवेंचर एक्टिविटी भी होती हैं। यहां आकर आपका मन फ्रेश हो जाएगा और बहुत मज़ा भी आएगा।
इसे भी पढ़े :
घूमने लायक सिक्किम के फेमस प्लेसेस
पदम डूंगरी रिव्यु
पदम डूंगरी इको टूरिज्म कैंपसाइट की बात करें तो हमें यहां बहुत मज़ा आया। हम वन डे पिकनिक मनाने यहां आए थे। आप चाहो तो रात भी रुक सकते हो। अंबिका नदी पर बने चेकडैम में नहाने का बहुत मज़ा आया। साथ में हमने आर्चरी भी ट्राई की। ओवरऑल, आपका पूरा दिन यहां खुशी से पसार हो जाता हैं और शहर की भागदौड़ भरी जिंदगी से यहां पर एक दिन के लिए शांति का अनुभव होगा।