पदम डूंगरी इको टूरिज्म एंट्री टिकट, रूम प्राइस, लोकेशन

पदम डूंगरी इको टूरिज्म कैंपसाइट (Padam Dungri Eco Tourism Campsite) अंबिका नदी के किनारे स्थित बहुत ही खूबसूरत प्राकृतिक सौंदर्य से भरा स्थल है। पदम डूंगरी व्यारा जिले में पड़ता है जो ऊनाई से 10 किलोमीटर और व्यारा से 40 किलोमीटर दूर है।

शहर की भागदौड़ के बीच लोग यहां एक दिन की पिकनिक के लिए आते हैं। गुजरात टूरिज्म द्वारा तैयार किया गया पदम डूंगरी इको टूरिज्म जंगल के बीच है। यहां की ट्रैकिंग ट्रेल, आरोग्य वन के तरह तरह के वनस्पति, अंबिका नदी के किनारे का लुभावना दृश्य आपकी पिकनिक को आनंददायक और यादगार बना देगा।

पदम डूंगरी padam dungari entry fee accomodation location

सूरत से पदम डूंगरी इको टूरिज्म

सूरत सिटी से बहुत सारे लोग पदम डूंगरी वन डे पिकनिक की तरह घूमने जाते हैं। कुछ प्रकृति प्रेमी नाइट गुजारने भी जाते हैं क्योंकि यहां रहने की भी सुविधा है। पदम डूंगरी सूरत से 90 किलोमीटर की दूरी पर है और यहां पहुंचने का बेस्ट विकल्प अपनी खुद की कार से आना है।

अगर आप बड़े ग्रुप में हैं तो टेंपो ट्रैवलर या बस हायर करके भी यहां आ सकते हो।

river dam at padam dungari

व्यारा से पदम डूंगरी इको टूरिज्म

पदम डूंगरी व्यारा जिले में पड़ता है और व्यारा से पदम डूंगरी इको टूरिज्म कैंपसाइट की दूरी 40 किलोमीटर की है।

पदम डूंगरी इको टूरिज्म टिकट

पदम डूंगरी इको टूरिज्म कैंपसाइट में इंटर करने के लिए आपको 50 रुपए प्रति व्यक्ति की टिकट लेनी होगी। पदम डूंगरी सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक खुला रहता है।

पदम डूंगरी इको पर्यटन रूम प्राइस

padam dungari nature walking path

अगर आप पदम डूंगरी इको टूरिज्म कैंपसाइट में रात गुजारना चाहते हो तो यहां रूम्स की व्यवस्था भी है। आप रूम ऑनलाइन बुक कर सकते हो या फिर यहां पर कॉन्टैक्ट करके भी बुक कर सकते हो।

पदम डूंगरी में 2 एसी कॉटेज, 8 नॉन एसी कॉटेज और डोरमेट्री कॉटेज भी है। प्रति नाइट ऐसी कॉटेज का चार्ज 1800 रुपए, नॉन एसी कॉटेज का 1000 रुपए है। डोरमेट्री कॉटेज का चार्ज 3500 रुपए प्रति नाइट है जिसमें 14 लोगों तक नाइट स्टे करने की सुविधा है। यहां पर हट्स भी बनाई गई है जिसका चार्ज 800 रुपए प्रति नाइट है।

पदम डूंगरी इको टूरिज्म संपर्क नंबर

पदम डूंगरी इको टूरिज्म में रुकने के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट padamdungari.in पर कॉन्टैक्ट करना चाहिए। इसी वेबसाइट पर कॉन्टैक्ट नंबर दिया गया है।

पदम डूंगरी इको टूरिज्म बुकिंग

पदम डूंगरी इको टूरिज्म कैंपसाइट में रात ठहरने के लिए आपको ऑनलाइन बुकिंग करना उचित होगा। ऑफलाइन बुकिंग की सुविधा नहीं है। इसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट padamdungari.in की विजिट करें।

arogyavan at padam dungari

पदम डूंगरी के पास घूमने की सबसे अच्छी जगहें

पदम डूंगरी में अगर घूमने गए हो तो उसके नजदीक बहुत सारे घूमने लायक स्थल हैं जिसे आप अपने समय अनुकूलता के हिसाब से विजिट कर सकते हो।

घुसमाई माड़ी मां टेंपल

पदम डूंगरी से सिर्फ 5 किलोमीटर पहले एक पहाड़ी पर घुसमाई माड़ी मां मंदिर आता है जो यहां के आदिवासी समाज के कुलदेवी मां का मंदिर है। इस मंदिर के दर्शन करने आप जा सकते हो। पहाड़ी के ऊपर से पूरे एरिया का मनमोहक दृश्य का आनंद आप यहां से ले सकते हो।

ऊनाई टेंपल

unai mata temple near surat

पदम डूंगरी से सिर्फ 10 किलोमीटर दूर ऊनाई टेंपल धार्मिकों के लिए एक प्रसिद्ध श्रद्धा स्थान है। और इसकी कहानी रामायण से भी जुड़ी हुई हैं। यहां पर जमीन से सतत गर्म पानी निकलता है और कहा जाता हैं कि इस गर्म पानी के पवित्र कुंड में स्नान करने से चमड़ी की बीमारियां दूर होती हैं।

जानकी वन

janki van near padam dungari

जानकी वन पदम डूंगरी से सिर्फ 20 किलोमीटर दूर है और यह एक खूबसूरत गार्डन है जिसमें कई प्रकार के पैड पौधे लगाए गए हैं। प्राकृतिक वातावरण के बीच यह स्थल आपको शांति का अनुभव कराएगा।

वांसदा नेशनल पार्क

पदम डूंगरी से सिर्फ 22 किलोमीटर की दूरी पर स्थित वांसदा नेशनल पार्क प्रकृति प्रेमियों के लिए एक बहुत ही खूबसूरत जगह है। घने जंगल के बीच इस नेशनल पार्क में आपको तरह तरह के प्राणी देखने को मिलेगे। यहां पर 400 से अधिक जाती की वनस्पतियां भी हैं। कुदरती सौंदर्य से भरपूर इस पार्क की जरूर लेनी चाहिए।

गिरा वॉटरफॉल

पदम डूंगरी से 25 किलोमीटर दूर गिरा वॉटरफॉल एक बेहद ही खूबसूरत वॉटरफॉल है और यहां पर बारिश के मौसम में बहुत भीड़ होती है। सापुतारा घूमने जाने वाले लोगों के लिए यह एक पसंदीदा स्टॉप है। इस वॉटरफॉल को देखते ही आपकी सारी थकान दूर हो जाएगी। हालांकि सिक्योरिटी रीजन के कारण गिरा वॉटरफॉल में नहाना मना है।

अजमलगढ़

पदम डूंगरी से 31 किलोमीटर दूर अजमलगढ़ एक छोटा सा हिल है जहां का नज़ारा बारिश के मौसम में बेहद ही खूबसूरत और लुभावना होता हैं। अजमलगढ़ पारसी लोगों के लिए पवित्र धर्म स्थल हैं साथ में यहां भगवान हनुमान का मंदिर और योगेश्वर महादेव का मंदिर भी है।

इतिहास की बात करें तो सालों पहले मुगलों के त्रास से बचकर पारसी लोग इस हिल पर सेटल हुए थे। वें जब यहां आए थे तब अपने साथ पवित्र अग्नि भी लाए थे जो आज एक स्तंभ है वहां पर रखी थी। इसलिए पारसी लोगों के लिए अजमलगढ़ एक पवित्र स्थान है।

वघई बोटेनिकल गार्डन

waghai botanical garden in saputara dang

पदम डूंगरी से सिर्फ 22 किलोमीटर दूर और वघई से 2 किलोमीटर दूर वघई-सापुतारा रोड पर वघई बोटेनिकल गार्डन बहुत ही बड़ा घूमने लायक गार्डन है। यह बहुत ही सुंदर गार्डन है जहां पर तरह तरह के वनस्पति, पेड़, पौधे लगाए गए हैं। आयुर्वेदिक दवाओं में उपयोग होने वाले बहुत सारे पैड पौधे यहां पर है जो विद्यार्थियों को महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं।

यहां पर बहुत बड़ा कैक्टस हाउस भी है जिसमें अलग अलग प्रकार के कैक्टस रखे गए हैं। बच्चों के लिए यहां जुले भी हैं और पैड एडवेंचर एक्टिविटी भी होती हैं। यहां आकर आपका मन फ्रेश हो जाएगा और बहुत मज़ा भी आएगा।

इसे भी पढ़े :

घूमने लायक सिक्किम के फेमस प्लेसेस

घूमने लायक कच्छ के फेमस प्लेसेस

घूमने लायक दमण के फेमस प्लेसेस

पदम डूंगरी रिव्यु

पदम डूंगरी इको टूरिज्म कैंपसाइट की बात करें तो हमें यहां बहुत मज़ा आया। हम वन डे पिकनिक मनाने यहां आए थे। आप चाहो तो रात भी रुक सकते हो। अंबिका नदी पर बने चेकडैम में नहाने का बहुत मज़ा आया। साथ में हमने आर्चरी भी ट्राई की। ओवरऑल, आपका पूरा दिन यहां खुशी से पसार हो जाता हैं और शहर की भागदौड़ भरी जिंदगी से यहां पर एक दिन के लिए शांति का अनुभव होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top