जंगल में रहने के लिए कैंपसाइट हो, नहाने के लिए वॉटरफॉल हो, कुदरती सौंदर्य एंजॉय करने के लिए व्यू प्वाइंट हो, चारोतरफ हरियाली हो तो मज़ा ही आ जाए। देवघाट एक ऐसी ही जगह है जो सूरत के उमरपाडा तहसील में है।
यहां पर आपको चारोतरफ घना जंगल, कुदरती वातावरण और वॉटरफॉल का एंजॉयमेंट मिल जाएगा। तो आइए जानते हैं देवघाट के बारे में।

सूरत से देवघाट की दूरी (Surat se Devghat waterfall)
सूरत से देवघाट की दूरी 100 किलोमीटर है। उमरपाडा से देवघाट वॉटरफॉल सिर्फ 12 किलोमीटर दूर है। यहां पहुंचने का सबसे अच्छा तरीका अपनी खुद की कार लेकर आना है। अगर बड़ा ग्रुप है तो बस या टेंपो ट्रैवलर बुक करके भी यहां आ सकते हो।
देवघाट इको टूरिज्म कहा है?
देवघाट एक टूरिस्ट स्पॉट है जो सूरत के उमरपाडा तहसील में पड़ता है। देवघाट जंगल के बीच में है। यहां पर नाइट स्टे करने के लिए कैंपसाइट भी बनाया गया है जिसे देवघाट इको टूरिज्म कैंपसाइट कहते हैं। शहर की भागदौड़ भरी जिंदगी से थोड़ी शांति लेने हेतु आप यहां पर एक दिन आराम से गुजार सकते हैं।
बड़े एरिया में डेवलप किए गए देवघाट इको टूरिज्म कैंपसाइट में बच्चों को खेलने के लिए भी सुविधा है और फोटो खींचने के कुदरत का साथ भी है।
देवघाट इको टूरिज्म रहने की सुविधा (Devghat eco tourism accommodation)
देवघाट इको टूरिज्म कैंपसाइट बहुत ही खूबसूरत जगह है और स्वच्छता भी अच्छी है। यहां पर रहने के लिए आपको तीन प्रकार के रूम्स मिल जाएंगे।
ऐसी कॉटेज जिसका किराया 1500 रुपए, नॉन एसी कॉटेज का किराया 1000 रुपए और ट्री हाउस का किराया 2000 रुपए प्रति नाइट या 24 घंटे का है। सभी रूम्स अच्छे हैं और सारी बेसिक सुविधाएं भी हैं।
देवघाट जलप्रपात के पास घूमने की जगहें (Devghat waterfall ke pass ghumne layak jagah)
देवघाट के नजदीक बहुत सारे देखने लायक स्थल है जिसे आप अपनी समय अनुकूलता के हिसाब से घूम सकते हैं।
देवघाट इको टूरिज्म कैंपसाइट
नाइट स्टे या वन डे पिकनिक करने के लिए देवघाट इको टूरिज्म कैंपसाइट बहुत ही बढ़िया जगह है। अच्छे और स्वच्छ रूम के साथ बच्चों को खेलने के लिए स्लाइड्स और जुले भी हैं। कुदरती सौंदर्य के बीच फोट खींचने का आनंद और घर से लाए हुए खाने का लुफ्त यहां पर ले सकते हो।
देवघाट व्यू प्वाइंट
देवघाट इको टूरिज्म कैंपसाइट से सिर्फ एक किलोमीटर दूर देवघाट व्यू प्वाइंट है। यहां पर आप अपनी गाड़ी पार्क कर दीजिए। देवघाट व्यू प्वाइंट से देवघाट वॉटरफॉल और पूरे जंगल का बेहद ही रोमांचित कर देने वाला नज़ारा दिखाई देता है।
देवघाट वॉटरफॉल
देवघाट व्यू प्वाइंट पर थोड़ी देर गुजारने के बाद आप देवघाट वॉटरफॉल के लिए नीचे उतर जाओ। यह वॉटरफॉल वर्षाऋतु में अधिक सक्रिय रहता है। यहां पर सुरक्षित स्थान पर आप नहा भी सकते हैं।

जंगल में छोटा सा ट्रैकिंग करके आप देवघाट वॉटरफॉल के टॉप पर पहुंच सकते हैं जहां पर नदी का पानी वॉटरफॉल के रूप में नीचे गिरता है। यह वॉटरफॉल बहुत सुंदर है और आपको यहां बहुत मज़ा आएगा।
वालथ वॉटरफॉल
देवघाट वॉटरफॉल से थोड़ी ट्रैकिंग करके नजदीकी वालाथ वॉटरफॉल आप पहुंच सकते हो। यहां वॉटरफॉल छोटा सा है लेकिन बहुत सुंदर है। थोड़ी देर आप शांति से यहां गुजार सकते हैं।
आमली डैम
देवघाट वॉटरफॉल से 30 किलोमीटर पहले आमली डैम आता है और बहुत सारे लोगों के लिए यह एक बेहद ही खूबसूरत पिकनिक मनाने का स्थल है। यह डैम खूबसूरत जगह पर जंगल में है। यहां का वातावरण हराभरा और रोमांचित कर देने वाला होता है। आमली डैम एकबार जरूर विजिट करना चाहिए।
निनाई वॉटरफॉल
देवघाट वॉटरफॉल से 50 किलोमीटर दूर नीनाई वॉटरफॉल बेहद खूबसूरत है। बेस पर पहुंचने के बाद थोड़ी सी मुश्किल ट्रैकिंग करके आप नीनाई वॉटरफॉल पहुंच सकते हैं। वॉटरफॉल पहुंचने के बाद वॉटरफॉल के पानी की आवाज आपकी ट्रैकिंग की सारी थकान दूर कर देती है।
इसे भी पढ़े :
सिक्किम में घूमने लायक खूबसूरत जगहें
देवघाट जलप्रपात और इको टूरिज्म की समीक्षा (Devghat waterfall and eco tourism review)
जंगल के बीच कुदरती सौंदर्य का लाभ उठाने वाली खूबसूरत जगत देवघाट वॉटरफॉल एंड इको टूरिज्म कैंपसाइट है। हमें तो यहां बहुत मज़ा आया और बेहद एंजॉय किया। वॉटरफॉल के पानी में नहाकर खुद को फ्रेश किया। देवघाट इको टूरिज्म में बहुत सारे फोटो खींचे।
घने जंगल के रास्ते को बेहद एंजॉय किया। साथ जंगल की शांति का डर भी अनुभत किया क्योंकि वापस आते समय हमारी कार के दो टायर में पंक्चर हो गया। इसीलिए जब तक पंक्टाचर यर रिपेयर होकर आ नहीं जाता हमें जंगल में वेट करना पड़ा। ओवरऑल देवघाट में हमारा एक्सपीरियंस बेहद ही सुहाना रहा।