बरसात के मौसम में यदि आप वॉटरफॉल का आनंद लेना चाहते हैं, लेकिन शहर से दूर नहीं जाना चाहते, तो सूरत के पास एक झरना है, जिसे पार्थ वॉटरफॉल (Parth waterfall) कहा जाता है।
पार्थ जलप्रपात प्रकृति प्रेमियों के लिए एक खूबसूरत पिकनिक स्थल है, जहाँ की शांति और वॉटरफॉल के पानी की आवाज़ आपके दिल और दिमाग को सुकून प्रदान करेंगी।

पार्थ वॉटरफॉल कहा है (Parth waterfall Surat location)
पार्थ वॉटरफॉल सूरत जिले में बोधाण गांव के नजदीक पड़ता है। गलतेश्वर महादेव मदिर से यह वॉटरफॉल 3 किलोमीटर दूर तापी नदी क्रॉस करने के बाद बोधाण गांव के बाद आता है।
सूरत से पार्थ वॉटरफॉल का अंतर (Surat to Parth waterfall distance)
सूरत से पार्थ वॉटरफॉल का अंतर 35 किलोमीटर का है और कामरेज चार रस्ते से इसकी दुरी 25 किलोमीटर की है।
इसे भी पढ़े :
धरमपुर में घूमने लायक 5 खूबसूरत जगहें
सौराष्ट्र में घूमने लायक 7 बेस्ट प्लेस
जूनागढ़ के 15 बेस्ट टूरिस्ट स्पॉट्स
पार्थ वॉटरफॉल का डायरेक्शन (Parth waterfall direction)

पार्थ वॉटरफॉल का डायरेक्शन बहुत सरल है। आप सूरत सिटी में कही भी रहते हो सबसे पहले आप कामरेज चार रास्ते पर पहुंच जाईये। बाद में आप कामरेज गांव की तरफ जाने वाले रस्ते से होकर दिगस पहुंच जाईये।
वहा से ओरणा और शामपुरा होकर गलतेश्वर महादेव मंदिर तरफ वाले रस्ते पर होते हुए तापी नदी का ब्रिज क्रॉस करके लेफ्ट साइड ही आगे बढिये।
आगे फिर बोधाण गांव आएगा, वहा से थोड़ा आगे बढ़ते ही राइट साइड पर पार्थ वॉटरफॉल तक पहुंचने के लिए खेतो वाला कच्चा मार्ग आएगा।
अब इस कच्चे रस्ते पर कार जैसी बड़ी गाड़ी नहीं जा सकती। इसीलिए मैं रस्ते पर अच्छी जगह अपनी कार पार्क कर दीजिये। अगर आप टू व्हीलर लेकर आये हो तो यह गाड़ी थोड़ी अंदर तक कच्चे रस्ते पर जा सकती है।
गाड़ी पार्क करने के बाद इस कच्चे रस्ते पर डेढ़ किलोमीटर का वॉक करके आप वॉटरफॉल पहुंच जाएंगे।
पार्थ वॉटरफॉल एंट्री फि (Parth waterfall ticket price)
पार्थ वॉटरफॉल ओपन फॉर ऑल है। यहां पर आपको कोई भी एंट्री फी नहीं देनी होती है। यहां पर कोई भी गेट वगैरा नहीं बना हुआ है।
पार्थ वॉटरफॉल का फ़ोटो (Parth waterfall images)

पार्थ वॉटरफॉल पर तरफ तरह के पॉज़ में फोटो खींच सकते है। याद रखे की पानी का मज़ाक बिलकुल न करें। पानी में जोखिम लेकर फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी करना खतरनाक हो सकता है। सावधानी जरूर रखे। यहाँ पर मैंने खींची हुई कुछ तस्वीरें शेयर की है।
पार्थ वॉटरफॉल के नजदीक घूमने लायक जगह (Places to visit near Parth Waterfall)
सूरत से पार्थ वॉटरफॉल पहुंचने से पहले तापी नदी क्रॉस करने से जस्ट पहले लेफ्ट साइड पर गलतेश्वर महादेव मंदिर जाने का रास्ता पड़ता है।
भाविको के लिए गलतेश्वर महादेव मंदिर एक बेस्ट जगह है। यहाँ पर बहुत बड़ी शिवजी की प्रतिमा बनायीं गई है। जिसके दर्शन हेतु आपको जरूर जाना चाहिए।
इसके आलावा गलतेश्वर महादेव मंदिर में एक बहुत बड़ा स्विमिंग पूल भी बनाया गया है जिसमे डायरेक्ट नदी से पानी बहता रहता है। इस स्विमिंग पूल की एंट्री फी मात्र 50 रूपये प्रति व्यक्ति है। बच्चे बड़े सभी को यहाँ बहुत आनंद आता है। इसका एक वीडियो भी मैंने बनाया है जिसे आप यहाँ से देख सकते हो।
इसके आलावा पार्थ वॉटरफॉल से करीब 25 किलोमीटर दूर बाणभा हिल भी है जहा पर छोटा सा गार्डन है और 300 सीढ़िया चढ़कर हिल पर मंदिर भी है। यह छोटी सी पहाड़ी बहुत खूबसूरत है और यहाँ पर भी जाना चाहिए।
पार्थ वॉटरफॉल का अनुभव (Parth waterfall experience)

कुदरती सौंदर्य के बीच बहता हुआ पानी सब को अच्छा लगता है। पार्थ वॉटरफॉल ऐसे ही कुछ बेहतरीन कुदरती सौंदर्य से भरपूर जगह है। यहां पर सुरक्षित जगह पर बैठकर पानी को देखना और वॉटरफॉल के जरिये गिरते हुए पानी की आवाज को सुनना बहुत सुकून भरा होता है।
हमने भी यहाँ करीब दो धंटे सुकूनभरे गुजारे, पानी में पैर गीले किये और अतुलित आनंद की अनुभूति की। हां, लेकिन वॉटरफॉल में पानी का बहाव बहुत तेज था, इसीलिए हमने पानी में नहाने का रिस्क बिलकुल भी नहीं लिया। फिर भी हमे यह जगह बेहद पसंद आयी और आनंद से समय बिताया।
इस जगह भुट्टे आदि खाने की चीजे मिलती है, जिसे खाकर हमने थोड़ा और आनंद लिया। मेरे हिसाब से सूरत सिटी के नजदीक, आधे दिन का समय निकालकर घूमने लायक यह बेहतरीन जगह है।
पार्थ वॉटरफॉल विजिट करने का बेस्ट समय (Best time to visit Parth waterfall)
पार्थ वॉटरफॉल विजिट करने का बेस्ट समय वर्षा ऋतु है। बारिश के मौसम में वाटरफॉल अधिक एक्टिव होता है। लेकिन ऐसे समय में पानी का फ्लो ज्यादा होने की वजह से आप पानी में नहा नहीं सकते।
यह वॉटरफॉल नदी पर छोटा सा बांध बनाकर बना है और नदी बाकि मौसम में भी बहती रहती है, जिसकी वजह से वॉटरफॉल छोटी मात्रा में एक्टिव रहता है। इसीलिए किसी भी मौसम आप यहाँ विजिट करने आ सकते हो।
लेकिन सबसे अच्छा समय मानसून या फिर बारिश जाने के जस्ट बाद का होता है।







