हमारी वेबसाइट चलते कदम (Chalte Kadam) में आपका स्वागत है। जिस पर आप https://chaltekadam.com/ द्वारा पहुंच सकते हो।
जीवन चलने का नाम है। बहता हुआ पानी भी अगर रुक जाये तो वह थोड़े समय में खराब होने लगता है, वह शैवाल से भर जाता है। इसीलिए हमारा यह ब्लॉग उन सभी प्रकृति प्रेमियों के लिए है जो सुंदर, एडवेंचरस, अनएक्सप्लॉरड, अनदेखे और अन्य टूरिस्ट डेस्टिनेशन पर घूमना पसंद करते हैं।
हम सब को घूमना बहुत पसंद है और ऐसी जगह का मज़े लेना भी जो हमने पहले ना देखी हो। हम अपनी रोजिंदा, व्यस्त जीवनशैली से थोड़ा सा आराम पाने के लिए, चिंता मुक्त होने के लिए नई-नई कुदरती सौंदर्य से भरपूर ऐसी जगह पर जाना पसंद करते हैं।
जब हम गगनचुंबी पहाड़ों की स्थिरता देखते हैं तो जीवन में स्थिर होने की प्रेरणा मिलती है। जब हम गिरते झरने की आवाज को सुनते हैं तो हमें सुकून मिलता है और उसके पानी के स्पर्श से हमारे पूरे साल की थकान दूर हो जाती है। हमें ट्रैकिंग करने से शरीर को थकान जरूर होती है लेकिन अगली ट्रेकिंग के लिए प्रोत्साहित करके शरीर में नया जोश भर देती है। सागर की गहराई और गांभीर्य को देखकर जीवन में भी ऐसी गंभीरता लाने की प्रेरणा मिलती है। पुराने गावों की मुलाकात हमें हमारी संस्कृति की झांकी करवाती है।
तो इस तरह घूमने से, साल में एक-दो वेकेशन मनाने से हममें पूरे साल काम करने का नया जोश भर जाता है, जीवन को मोटिवेशन भी मिलता है। इसलिए दोस्तों हमें नई-नई जगह, कुदरती सौंदर्य से भरपूर जगह, साहसिक ट्रैकिंग की जगह, बाग-बगीचे जंगल से भरी जगह, सागर, वाटरफॉल, पहाड़, लैंडस्केप, आदि की मुलाकात समय-समय पर लेती रहनी चाहिए। मैं तो कहता हूं साल की हर सीजन यानी कि ठंडी, गर्मी और बारिश के मौसम में एक-एक बार बाहर घूमने तो जाना ही चाहिए।
तो अपने कदम को चलते रखिये और इस वेबसाइट “चलते कदम” के जरिए मैं आपको ऐसी सब जगह कि माहिती देने की कोशिश करूंगा। साथ में आपके लिए बेहतरीन होटल की जानकारी, डील्स, टूर पैकेजेस, देश-विदेश के टूरिस्ट प्लेसिस, एडवेंचरस एक्टिविटीज, आदि सब की महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने की कोशिश करूंगा। और आशा करता हूं कि आपको यह सब जानकारी पसंद आएगी। तो हमारे इस ब्लॉग को सब्सक्राइब करके रखिए, इसे बुकमार्क कर लीजिए और सोशल मीडिया के जरिए भी हमसे जुड़ जाइए।
Join us on
Telegram
YouTube
Read the below pages before exploring our website
धन्यवाद।