डभारी बीच सूरत कैसे पहुंचे | Dabhari beach Surat location distance from olpad direction

दभारी बीच जिसे डभारी बीच के नाम से भी जाना जाता है और यह यह बीच सूरतवासियों के लिए पिछले कुछ समय से आकर्षण और पर्यटन का एक स्थल बन गया है। आइए इस लेख में दभारी बीच के बारे जानते हैं।

डभारी बीच dabhari beach location distance from surat

डभारी बीच कहा है (Dabhari beach location)

डभारी बीच सूरत जिले में पड़ता है और सूरत के ओलपाड तहसील में स्थित है। अरेबियन समुद्र का यह बीच डभारी गांव के पास स्थित है।

सूरत से डभारी बीच अंतर (Surat to Dabhari beach distance)

beautiful dabhari beach road

सूरत से डभारी बीच करीबन 35 किलोमीटर दूर पश्चिम में स्थित है। सूरत बहुत बड़ा सिटी है और अलग अलग एरिया से बीच पहुंचने में 2 से 5 किलोमीटर का डिफरेंस रहता है।

ओलपाड से डभारी बीच अंतर (Olpad to Dabhari beach distance)

ओलपाड से डभारी बीच 24 किलोमीटर दूर है और कुंडियाना गांव से होते हुए बीच पर आसानी से पहुंच जाओगे।

डभारी बीच सूरत डायरेक्शन (Dabhari beach Surat direction)

सूरत से डभारी बीच पहुंचने के लिए आपको वेस्ट में ड्राइव करना होगा। गूगल मैप में इसका डायरेक्शन दिया गया है और आसानी से इस डायरेक्शन को फॉलो करके बीच तक पहुंच जाओगे।

डभारी बीच एंट्री फि (Dabhari beach ticket price)

डभारी बीच को विजिट करने के लिए आपको कोई भी एंट्री फि नहीं देनी होगी। बीच पर एक मंदिर भी बनाया गया है जिसकी भी कोई टिकट प्राइस नहीं है।

डभारी बीच फ़ोटो (Dabhari beach images)

डभारी बीच बहुत ही खूबसूरत है, स्वच्छ है और यह लंबा भी अच्छा खासा है। यहां पर आप अच्छी फोटो खींच सकते हो और रील के लिए अपने हिसाब से बेहतरीन वीडियो भी शूट कर सकते हैं।

डभारी बीच का अनुभव

हम डभारी बीच दोपहर के बाद शाम के समय गए थे। रविवार के समय था इसीलिए पार्किंग में थोड़ा सा ट्रैफिक था। लेकिन बीच पर ट्रैफिक कम था।

बीच तक पहुंचने के लिए 6 किलोमीटर लंबा सीधा रोड बनाया गया है वह बहुत ही सुंदर है। इस रोड पर ड्राइव करते समय आपको “रोड टू हेवन” की याद आ जाएगी जो धोलावीरा तक पहुंचता है।

बीच पर पहुंचते ही हमने यहां पर मंदिर में दर्शन किए। यह खोडियार माता का मंदिर है और साथ में शिवजी और साईं बाबा का मंदिर भी बनाया गया है। मंदिर के परिसर में थोड़ी देर आप विश्रांति ले सकते हो।

बाद में हम बीच पर टहलने चले गए। यहां पर खाने पीने के छोटे छोटे स्टॉल बने हुए हैं जिसमें आपको भुट्टे, आलू भुगले, कोल्ड ड्रिंक्स आदि चीजें मिल जाती हैं।

डभारी बीच बहुत ही सुंदर है और क्लीन भी है। सूरत के बाकी बीच जैसे कि डूमस बीच, सुवाली बीच से अच्छा है। अभी यह बीच अनएक्सप्लोर्ड है इसीलिए यहां पर कम पब्लिक आती है और गंदगी भी कम है।

समुद्र के पानी में थोड़े से नहाकर एंजॉय किया। थोड़ा फोटोशूट किया और फिर हम बीच पर क्रिकेट खेलने लगें। यहां पर क्रिकेट खेलने का बहुत मज़ा आता है। बीच पर आप केमल राइड भी कर सकते हो।

डभारी बीच विजिट करने का बेस्ट समय

वीकेंड में शाम के समय डभारी बीच पर ज्यादा पब्लिक होती हैं। इसीलिए मेरे हिसाब से सुबह में जल्दी 7 बजे के आसपास बीच पर पहुंच जाओ। पब्लिक कम होगी, सुंदर शांत वातावरण होगा, और इस समय मस्त ठंडे ठंडे पवन का आनंद लेते हुए बीच को बहुत ज्यादा एंजॉय करेंगे।

अगर ग्रुप में गए हैं तो कुछ खेलने का सामान जैसे कि क्रिकेट का सामान जरूर लेते जाना। बहुत मज़ा आएगा।

इसे भी पढ़े :

धरमपुर में घूमने लायक 5 खूबसूरत जगहें

सौराष्ट्र में घूमने लायक 7 बेस्ट प्लेस

भुज में 2 दिन के लिए कहा घूमे

सापुतारा के 12 बेस्ट टूरिस्ट स्पॉट्स

डभारी बीच पर पार्किंग की समस्या

अभी डभारी बीच पर पार्किंग के लिए कोई इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप नहीं हुआ है और कोई स्पेस भी नहीं है। इसीलिए आपको रोड पर ही अपना व्हीकल पार्क करना होगा। ऐसे में हमें हमारी कार का चलान काटा गया। जो मुझे लगता है कि बहुत गलत है।

पहले सरकार को कुछ पार्किंग की सुविधा देनी चाहिए। कही पर पार्किंग ही नहीं है तो लोग कहा पर गाड़ी रखेंगे। पार्किंग सुविधा होने के बावजूद भी लोग गलत तरीके से पार्क करे तब चालान काटना चाहिए। तो इस बात का ध्यान जरूर रखें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top