Daman ke Beautiful places | फैमिली के साथ दमण में घूमने लायक खूबसूरत जगहें

भारत के गुजरात राज्य में स्थित दमण (Daman) एक यूनियन टेरिटरी है और फैमिली के साथ यह एक घूमने लायक बहुत ही खूबसूरत डेस्टिनेशन है। पिछले कुछ सालों में दमण और यहां के बीचेज को बहुत डैवलप किया गया और इसी वजह से यहां कुछ सालों से टूरिस्ट भी अधिक मात्रा में पहुंच जाते हैं।

दमण family ke sath ghumne layak daman ke beautiful places

आज इस लेख के जरिए हम आपको दमण (Daman) के कुछ खूबसूरत घूमने लायक प्लेसिस की सैर करवाएंगे।

दमण में देखने लायक ब्यूटीफुल प्लेसिस (Daman ke Beautiful places)

दमण का टूर (Daman tour) आप 1 या 2 दिन के लिए प्लान कर सकते हो। जिसमें आप कुछ इस तरह से अच्छी जगह देख सकते हो।

देवका बीच

देवका बीच दमण का सबसे फैमस बीच है और पिछले कुछ सालों में इसे बहुत अच्छी तरह से डेवलप किया गया है। यहां पर बीच वॉक लोगों द्वारा सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। रात में लो लाइट में इसका नज़ारा बेहद सुकूनभरा और खूबसूरत होता है। अगर आप दमण में एक नाइट के लिए रुके हो तो इवनिंग वॉक और अर्ली मॉर्निंग में यहां टहलने या एक्सरसाइज करने जरूर जाना। आपको बहुत मजा आएगा।

जामपोर बीच

beautiful jampore beach view at daman
Jampore beach

देवका बीच के रास्ते ही आप 10 किलोमीटर आगे चले जाएंगे तो आपको दमण (Daman beaches) का दूसरा फेमस जामपोर बीच मिलेगा। यह बीच भी बहुत खूबसूरत है और लोगों की चहल पहल ज्यादा रहती हैं। इस बीच आप थोड़ा समय शांति से गुजार सकते हो और साथ में नाश्ते के लिए बहुत सारे स्टॉल हैं जहां पर मनचाहा नाश्ता कर सकते हो।

मोटी दमण फोर्ट

moti daman fort view
Moti Daman Fort

देवका बीच से जामपोर बीच जाने से पहले हम दमण फोर्ट घूमने चले गए। दमण में मोटी दमण फोर्ट (Moti Daman Fort) एक बहुत ही अच्छा देखने लायक फोर्ट है जो देवका बीच से जामपोर बीच जाते समय रास्ते में ही 6 किलोमीटर की दूरी पर आता है।

पोर्तुगीज घर

portuguese style home at moti daman fort
Portuguese style home at Moti Daman Fort

इसी फोर्ट अन्दर ही बहुत सारे देखने लायक स्थल है। इस फोर्ट में एंटर होने के लिए दो गेट है। मुख्य गेट से अंदर आते हैं आपको पोर्तुगीज स्टाइल में बने घर दिख जातें हैं। इस जगह लोगों को फोटो खींचना बहुत पसंद आता है।

इसे भी पढ़े :
दूधसागर वाटरफॉल कैसे पहुंचे?
5 दिन में घूमने लायक गोवा के बेस्ट प्लेस
सूरत के पास बेस्ट वन डे पिकनिक रिसोर्ट

ओल्ड चर्च

old church at moti daman fort
Old Church

थोड़ा ही आगे चलकर ओल्ड चर्च आता है। इसे बॉम जीसस चर्च के नाम से भी जाना जाता है। यह चर्च बहुत पुराना है फिर भी 400 सालों से खड़ा है और यहां पर अभी भी पूजा होती है।

फोर्ट की अंदर की जगह को अब सरकारी कामकाज के लिए उपयोग में लिया जाता है। इसीलिए यहां पर आपको सरकारी दफ्तर भी मिलेगा।

मैन फोर्ट और लाइटहाउस

lighthouse at moti daman fort in daman
Lighthouse at Moti Daman Fort

अब आपको फोर्ट की चढ़ जान है। इसकी लंबी और छोड़ी दीवारों पर आप चल सकते हो। दीवार से आपको मोटी दमण बीच का नज़ारा भी दिखता है। यहां पर आगे बढ़ते आपको दीवाडंडी भी देखने को मिलेगी। यह फोटोग्राफी शौकिनों के लिए पसंदीदा जगह है।

डोमिनिकन मॉनेस्ट्री

यहां पर डोमिनिकन मॉनेस्ट्री भी हैं जो अब खंडहर हो गई हैं। पुराने जमाने में यह पूजा स्थल हुआ करती थीं। कहा जाता है कि यह भूकंप से नष्ट हो चुकी है और अब इसके कुछ अवशेष बचे हैं। फिर भी लोगों के लिए यह फोटो खिंचवाने के लिए एक आकर्षक स्थान है।

नानी दमण फोर्ट

देवका बीच के पास ही नानी दमण फोर्ट है। इसे सेंट जेरोम फोर्ट भी कहा जाता है। यह भी 400 साल पुराना है। इसका बड़ा गेट भी आकर्षक है। अंदर एक पुराना कैथोलिक चर्च भी हैं जिसे चर्च ऑफ अवर लेडी ऑफ सी भी कहा जाता है।

नानी दमण बीच

नानी दमण फोर्ट के सामने ही नानी दमण बीच है। देवका बीच और नानी दमण बीच एक दूसरे के पास पास ही है। एक्चुअली, यह दोनों बीच को एक लंबा सा वॉक पाथ जोड़ता हैं जो कुछ साल पहले ही बनाया गया है। देवका बीच और नानी दमण बीच नहाने के लिए सुरक्षित नहीं है। लेकिन यहां पर बनाए गए पाथ पर बैठकर आप ठंडी हवा के मज़े ले सकते हो और यहां पर आपको शांति का अनुभव होगा।

मीरासोल लेक गार्डन

मीरासोल लेक गार्डन देवका बीच से करीब 3 किलोमीटर दूर है और यह बहुत ही खूबसूरत है। यहां पर बच्चों को बहुत मज़ा आयेगा। इस गार्डन में सुंदर सा लेक है जिसमें आप बोटिंग भी कर सकते हो। यहां पर टॉय ट्रेन की सवारी कर सकते हो जो पूरे गार्डन का चक्कर लगाती है। साथ में बहुत सारे एक्टिविटीज थी करने को है और खाने के लिए रेस्टोरेंट भी हैं।

तो यह थे दमण में घूमने लायक कुछ खूबसूरत स्थल। अगर आप भी कभी दमण गए हो तो आपने कौन कौन से स्थल विजिट किए इसका अनुभव हमारे साथ जरूर शेयर कीजिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top