जब बारिश का मौसम शुरू होता है तब सुरत, नवसारी, वलसाड़ के लोगों को विल्सन हिल धरमपुर (Wilson Hill Dharampur) बहुत याद आता है। विल्सन हिल मॉनसून में पहाड़ों और वैली के मनमोहक दृश्यों से भरी खूबसूरत जगह है जहां लोग पिकनिक मनाने आते हैं।
विल्सन हिल धरमपुर शहर के नजदीक है जो गुजरात के वलसाड़ जिले में पड़ता है। तो आज हम इस लेख के माध्यम से धरमपुर में घूमने लायक कुछ सुंदर स्थलों की सूची देखेंगे।

सूरत से धरमपुर की दूरी (Surat se Dharampur)
सूरत से धरमपुर 100 किलोमीटर दूर है और विल्सन हिल 125 किलोमीटर दूर है।
वलसाड़ से विल्सन हिल मात्र 53 किलोमीटर दूर है और वापी से विल्सन हिल 75 किलोमीटर दूर है।
सूरत से धरमपुर या विल्सन हिल कैसे पहुंचे? (Surat se Dharampur kaise pahuche)
सूरत से धरमपुर या विल्सन हिल पहुंचने का सबसे बेस्ट विकल्प अपनी कार है। अपनी कार से धरमपुर और विल्सन हिल घूमने का अच्छा फायदा यह है कि आप अपने समय मुताबिक तय किए हुए सभी टूरिस्ट स्पॉट्स को घूम सकते हो।
सूरत से धरमपुर तक बहुत सारी सरकारी बसे भी चलती हैं। लेकिन धरमपुर पहुंचने के बाद आपको कोई कार हायर करनी होगी जो थोड़ा मुश्किल हो जाता है और समय पर कोई टैक्सी वाला नहीं मिलता क्योंकि विल्सन हिल इतना बड़ा टूरिस्ट प्लेस नहीं है जहां पर बहुत सारी भीड़ हो। इसीलिए लोकल लोग टैक्सी हायर कम करते हैं। अपनी कार में लोग यहां आते हैं। अगर आप बड़े ग्रुप में विल्सन हिल आते हो तो टेंपो ट्रैवलर जैसा व्हीकल भी रेंट में लेकर आ सकते हो।
धरमपुर में घूमने लायक ब्यूटीफुल प्लेसेज (Dharampur me ghumne layak jagah)
धरमपुर में लोग विल्सन हिल ही ज़्यादातर घूमने जाते हैं। जो विल्सन हिल घूमने आते हैं वह एक दिन का पिकनिक प्लान बनकर आते हैं। उन्हें ज़्यादातर पता नहीं होता कि धरमपुर में और उसके आसपास भी कुछ घूमने योग्य टूरिस्ट स्पॉट्स हैं।
अगर आप विल्सन हिल घूमने आते हैं तो विल्सन हिल के साथ यहां पर अन्य 4 स्पोर्ट्स हैं जहां पर आपको बहुत मज़ा आएगा। आइए इनकी जानकारी लेते हैं।
लेडी विल्सन म्यूजियम (Lady Wilson Museum)

धरमपुर में सबसे पहले लेडी विल्सन म्यूजियम में जरूर घूमने जाए जो धरमपुर शहरी क्षेत्र में ही हैं। यह म्यूजियम 31वी जनवरी 1928 के दिन मुंबई के गवर्नर के पत्नी लेडी विल्सन द्वारा ओपन किया गया था। इसका सिल्वर जुबिली हॉल महाराजा रतनसिंहजी बहादुर द्वारा सन् 1921 में खुला रखा गया था।
यह म्यूजियम बहुत अच्छा है और देखने लायक है। यहां पर तरह तरह के आर्टवर्क, पेंटिंग्स, औजार, बहुत सारे पोस्टेज स्टैंप, खेती के आर्टवर्क और अन्य कई सारे वस्तुओं को मिलाकर 8000 से भी अधिक आर्टवर्क को संग्रहित किया गया है। यहां पर बेबी व्हेल का कंकाल रखा गया है जो बहुत बड़ा है। और यह कंकाल कैसे मिला इसकी भी हिस्ट्री यहां पर लिखी गई है।
लेडी विल्सन म्यूजियम की एंट्री फि मात्र एक रुपया प्रति व्यक्ति है। अगर आप म्यूजियम में फोटोग्राफी करना चाहते हो तो 100 रुपए अधिक देने होगे और वीडियोग्राफी के लिए 500 रुपए चार्ज है।
श्री भाव भावेश्वर महादेव मंदिर बरूमाळ (Shri Bhav Bhaveshwar Mandir Barumal)

लेडी विल्सन म्यूजियम देखने के बाद आप विल्सन हिल की तरफ निकल जाए। लेकिन बीच में बरूमाळ गांव में एक खूबसूरत श्री भाव भावेश्वर महादेव मंदिर को जरूर देखने जाए। यह मंदिर भगवान शिवजी को समर्पित है।
यह मंदिर बहुत ही सुंदर है और यहां पर आपको शांति का अनुभव होगा। यहां पर बारह ज्योतिर्लिंग भी बनाए गए हैं।
जोड़ियां वॉटरफॉल बिलपुडी (Jodia Waterfall Bilpudi)

श्री भाव भावेश्वर महादेवजी के दर्शन करने के बाद आप जोड़ियां वॉटरफॉल के लिए चले जाइए जो बिलपुडी गांव के नजदीक ही है। यह वॉटरफॉल बहुत सुंदर है और इसमें नहाकर कर तन मन को प्रफ्फुलित कर ले।
ध्यान रखे कि यह वॉटरफॉल सिर्फ वर्षा ऋतु में ही एक्टिव होता है। बारिश के मौसम के बाद इसमें पानी भी सुख जाता है इसीलिए अन्य मौसम में यहां न जाए।
विल्सन हिल (Wilson Hill)

जोड़ियां वॉटरफॉल में नहाकर अब सीधे विल्सन हिल चले जाइए जो धरमपुर से 25 किलोमीटर दूर है। विल्सन हिल पहुंचने का रास्ता बेहद ही रोमांचक और सांप की तरह टेढ़ा मेडा है। इसीलिए बारिश में इस रास्ते पर गाड़ी संभलकर चलानी चाहिए।
विल्सन हिल 2500 फीट की ऊंचाई पर है। धरमपुर के महाराजा विजयदेवजी द्वारा इसका नाम बॉम्बे के गवर्नर लेस्ली विल्सन के नाम पर रखा गया था। इन दोनों ने यहां पर हिल स्टेशन डेवलप करने का प्लान किया था जो सफल नहीं हो पाया। लेकिन एक स्मृति चिन्ह के रूप में एक आर्किटेक्ट स्मारक आज भी विल्सन हिल पर खड़ा है। विल्सन हिल इंटर करते ही यह स्मारक बना हुआ है और यही पर आपकी गाड़ी पार्क होगी।
विल्सन हिल पर कुल 5-6 प्वाइंट हैं और सभी प्वाइंट आपको पैदल चलकर घूमने होगे। क्योंकि विल्सन हिल बहुत छोटी सी जगह है और अन्य कोई खास सुविधा यहां पर नहीं है।
शाम के समय यहां पर आते हो तो सनसेट का नज़ारा बेहद खूबसूरत लगता है। आप विल्सन हिल पर अपना खाने का सामान लेकर आ सकते हो और पहाड़ों को देखकर खाने का आनंद उठा सकते हैं। वर्षा ऋतु में चारों तरफ हरियाली छा जाने की वजह से पहाड़ों और वैली के दृश्य आपको मंत्रमुग्ध कर देते हैं।
विल्सन हिल की कोई एंट्री फि नहीं है लेकिन पार्किंग के 20 रुपए देने होंगे। विल्सन हिल घूमने का बेस्ट समय वर्षा ऋतु और सर्दी की ऋतु है क्योंकि गर्मी के मौसम में यहां पर अधिक गर्मी होती है और कम लोग यहां घूमने आते हैं।
इसे भी पढ़े :
सिक्किम में घूमने लायक खूबसूरत जगहें
श्रीमद् राजचंद आश्रम (Shrimad Rajchandra Ashram)

श्रीमद् राजचंद आश्रम जो श्रीमद् राजचंद मिशन के नाम से जाना जाता है वह धरमपुर शहर से मात्र 2 किलोमीटर की दूरी पर एक छोटी सी पहाड़ी पर बनाया गया है।
श्रीमद् राजचंद मिशन ज्ञान, योग और आध्यात्मिक जीवन को विकास करने हेतु गुरुदेवश्री राकेशजी द्वारा स्थापित किया गया है और इसके प्रेरणा स्रोत श्रीमद् राजचंदजी है जो 19वीं सदी में जैन धर्म में हुए एक बहुत बड़े सुधारक हैं।
यह आश्रम बहुत बड़ा है और यहां पर इंटर होते ही बुकिंग ऑफिस है जहां पर आपको एंट्री के लिए बुकिंग करवानी है। इस आश्रम में एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए इलेक्ट्रिक बग्गी की सुविधा है।

इलेक्ट्रिक व्हीकल में बैठने के बाद सबसे पहले गार्डन के पास यह बग्गी रुकती है। यह गार्डन बहुत खूबसूरत है। गार्डन के बाद श्रीमद् राजचंदजी की बहुत बड़ी प्रतिमा है वहां जाना है। और अंत में सबसे ऊपर जैन मंदिर है वहां बग्गी रुकती है। सफेद मार्बल से बना यह जैन मंदिर बहुत बड़ा और खूबसूरत है। इसके दर्शन करके आप वापस लौट सकते हो।
यहां पर रुकने की सुविधा है। लेकिन याद रखें कि श्रीमद् रामचंद्र आश्रम कोई पिकनिक मनाने की जगह नहीं है। यह एक धार्मिक स्थान है और यहां के रूल्स आपको फॉलो करने होगे। जो लोग योग और धार्मिक कार्य के लिए यहां आए हैं उसके लिए रुकने की भी सुविधा है। यहां एसी और नॉन एसी दोनों प्रकार के रूम्स अवेलबल है जिसका चार्ज 800 रुपए से शुरू होता है।
मोबाइल फोन का उपयोग करना, छोटे कपड़े पहनकर आश्रम घूमना और बहनों को पीरियड के दौरान आश्रम के मंदिर में आना मना है। कुछ निश्चित किए गए स्थानों पर ही आप फोटोग्राफी कर सकते हो। इन सभी बातों का आपको ध्यान रखना जरूरी है।
श्रीमद् राजचंद आश्रम बहुत ही खूबसूरत और शांति का अनुभव कराने वाली जगह है। एकबार इसकी मुलाकात जरूर ले।
अगर आप विल्सन हिल वन डे पिकनिक के लिए घूमने का प्लान बना रहे हो तो विल्सन हिल सहित यह पांच जगह धरमपुर में घूमने लायक है। विल्सन हिल घूमने आने वाले बहुत सारे लोगों को इन पांचों टूरिस्ट प्लेसेज के बारे में पता नहीं होता। इसीलिए इसकी जानकारी मैने यहां देने की कोशिश की है।