गुजरात का बेस्ट हिल स्टेशन सापुतारा में घूमने लायक 12 खूबसूरत जगहें

“गुजरात की आंखों का तारा सापुतारा” गुजरात टूरिज्म को प्रमोट करते अमिताभ बच्चन की यह लाइने आपने सुनी ही होगी। जी हां, हम बात कर रहे हैं सापुतारा (Saputara) की, जो गुजरात का एकमात्र हिल स्टेशन है।

सापुतारा saputara me ghumne layak best places

सापुतारा एक एवरग्रीन हिल स्टेशन है। गुजराती लोग जितनी भी बार यहां घूमने जाएं उसे मज़ा ही आता है। आज हम सापुतारा की खूबसूरती को इस लेख के जरिए देखेंगे।

सापुतारा की खूबसूरत जगह (Saputara beautiful places)

अक्षर टूरिस्ट सापुतारा में वीकेंड मनाने के लिए जाते हैं। आप यहां पर एक दिन की पिकनिक या फिर 2 दिन 1 नाइट के लिए प्लान कर सकते हैं। नीचे कुछ सापुतारा की घूमने लायक खूबसूरत प्लेसिस का वर्णन है।

टेबल पॉइंट

view from table point in saputara

सापुतारा का सबसे फैमस पॉइंट टेबल पॉइंट है और अक्षर लोग यहां पर आते हैं। यह पॉइंट बहुत बड़ा और सुंदर है। सनसेट भी यहां से अच्छा दिखता है। अगर सनसेट पॉइंट पर जाने का समय आपके पास नहीं है तो इस पॉइंट से भी सनसेट का मज़ा ले सकते हैं।

यहां पर आप शांति से पहाड़ और वैली के नजारे देखते हुए 2 घंटे बीता सकते हो। इस पॉइंट पर बहुत सारी एक्टिविटी भी होती हैं। बच्चों के लिए छोटी बैटरी वाली गाड़िया, साइक्लिंग, कैमल राइडिंग, आदि बहुत सारी एक्टिविटीज करने को है। यहां पर खाने के बहुत सारे स्टॉल भी लगाए गए हैं। इसीलिए भूख लगी है तो अपनी मनपसंद चीज खा सकते हो या फिर अपने साथ लाया हुआ खाना भी किसी जगह बैठकर खा सकते हैं।

टेबल पॉइंट पर अक्षर सुबह 9 बजे के आसपास या फिर शाम के समय आना बेहतर होता है। लोग अक्सर शाम को यहां आना ज्यादा पसंद करते हैं। यहां पर चलती ठंडी ठंडी पवन आपके मन को प्रफुल्लित कर देगी। सापुतारा गए हो तो टेबल पॉइंट की विजिट करना बिल्कुल मत भूलना।

सनसेट पॉइंट

sunset point at saputara gujarat

टेबल पॉइंट और सनसेट पॉइंट एक ही दिशा में है लेकिन दोनों अलग अलग पहाड़ी पर है। सनसेट पॉइंट से रोपवे के जरिए टेबल पॉइंट भी जा सकता है। नाम से ही पता चलता है कि सनसेट का नज़ारा यहां पर देखने लायक होता है। वन डे पिकनिक वाले के लिए यह अंतिम पॉइंट रहता है। फिर वे अपने घर वापस लौट जाते हैं।

यहां पर भी कैमल राइडिंग होती हैं। खाने में यहां पर भुट्टा, और अन्य छोटे मोटे स्टॉल मिल जाएंगे। सनसेट देखते समय यहां पर एक डेढ़ घंटा शांति से बैठिए। आपको सुकून मिलेगा।

सनराइज पॉइंट

sunrise point at saputara dang gujarat

गुजरात से सापुतारा आते ही राइट साइड पर सनसेट पॉइंट है और लेफ्ट साइड वाले रोट पर टर्न लेते ही सनराइज पॉइंट है। अगर सापुतारा एक नाइट रुके हो तो सुबह जल्दी उठकर इस पॉइंट पर पहुंच जाइए और खूबसूरत सनराइज और पहाड़ों के नजारे को एंजॉय करिए। यह मिस नहीं करना चाहिए।

यहां पर फोटोग्राफी वाले लोग कैमरा लेकर घूमते हैं। वह आपके मनपसंद पोज में फ़ोटो खींच देंगे। अगर प्रिंट नहीं निकलवाने चाहते तो अपने फोन में भी फोटो को ट्रांसफर कर देते हैं। मैने अपने फैमिली के साथ अलग अलग पोज में 200 रुपए में 11 फोटो खिंचवाए।

सापुतारा म्यूजियम

saputara museum entry

सापुतारा गुजरात के आदिवासी विस्तार डांग जिले में पड़ता है। यहां के लोगों का सामान्य जनजीवन कैसा है, किस प्रकार से खेती करते हैं, इनके घर, औजार, आभूषण, यहां के जंगल विस्तार के पशु पक्षियों, आदि सब का सुंदर चित्रण करता हुआ म्यूजियम सापुतारा में बनाया गया है। यह बहुत ही इंफोर्मेटिव है और विजिट करने योग्य है। इसीलिए जब भी सापुतारा आओ तो इसे मिस मत करना।

सापुतारा म्यूजियम की एंट्री फि सिर्फ 5 रुपए प्रति व्यक्ति है जो बहुत ही सस्ती है। इस म्यूजियम का उद्वेश्य यहां के जनजीवन को आपसे परिचित कराना है।

सापुतारा एक्वेरियम

aquarium in saputara

सापुतारा म्यूजियम के बगल में ही सापुतारा एक्वेरियम है। यह दोनों एक ही कंपाउंड में है ऐसा भी कह सकते हो। इसकी एंट्री फि मात्र 10 रुपए प्रति व्यक्ति है। यहां पर तरह तरह की मछलियां को शोकेस किया गया है। आपको और बच्चों को भी यहां पर मजा आएगा। अगर समय है तो इस एक्वेरियम की मुलाकात एकबार जरूर ले। आधे से एक घंटे में आप पूरा एक्वेरियम देख लेंगे।

सापुतारा नागेश्वर महादेव मंदिर

saputara nageshwar mahadev mandir

सापुतारा जैसा हिल स्टेशन हो, सुंदर तालाब का किनारा हो, ठंडी ठंडी हवा चलती हो और वहीं पर महादेव का मंदिर हो, तो इससे अच्छी शांति और सुकून देनेवाली जगह आपको कहा मिलेगी।

सापुतारा लेक महाराष्ट्र की साइड वाले किनारे पर भी टेबल पॉइंट पर जाने का रास्ता है। इसी रास्ते पर सनोटेल होटल है। इसके आगे थोड़ा चलते ही नागेश्वर महादेव का मंदिर आता है जो बिलकुल सापुतारा तालाब के किनारे पर ही है। यहां पर बहुत कम लोग आते है इसीलिए भीड़भाड़ भी कम होती है। इस मंदिर पर सापुतारा लेक गार्डन में से चलकर भी जा सकते है। यह बहुत शांत और रमणीय स्थान है। महादेव के आशीर्वाद लेकर यहां पर थोड़ी देर सुकून से जरूर गुजारिए।

इसे भी पढ़े :
मेढ़ा वॉटरफॉल का यादगार ट्रैकिंग
घूमने लायक कच्छ के फेमस प्लेसेस
घूमने लायक दमण के फेमस प्लेसेस
राजरानी वॉटरफॉल का जंगल ट्रैकिंग

सापुतारा लेक

view from saputara lake

सापुतारा हिल स्टेशन के सबसे फैमस पॉइंट में से एक सापुतारा लेक है। यह लेख बहुत बड़ी है। इसमें बोटिंग का भी आप आनंद ले सकते हो। बोटिंग के अलग अलग चार्ज है। अगर आप 5 से 6 लोग के ग्रुप में हो हो 6 पर्सन वाली बोट के 400 से 600 रूपये होते हैं और इस बोट को आपको खुद ही पैदल चलना पड़ता है। शेयरिंग बोट राइड भी कर सकते हो जिसमें प्रति व्यक्ति 50 रुपए का चार्ज होता है।

सापुतारा लेक बड़ा है इसीलिए आपको इसमें बोटिंग करने का भी बहुत मजा आता है। बोटिंग सेंटर के बाहर ही बड़ी मार्केट है। इसमें आप भूख लगे तो खाना खा सकते हो और थोड़ा सा आगे बढ़ने ही शॉपिंग के लिए मार्केट भी है। इसीलिए सापुतारा लेक पॉइंट लोगो के बीच बहुत ही फैमस पॉइंट बन जाता हैं।

सापुतारा लेक गार्डन

saputara lake view garden

सापुतारा बोटिंग पॉइंट के सामने ही सापुतारा लेक गार्डन है। बारिश के समय में बहुत पानी होने पर इस गार्डन का कुछ हिस्सा लेक के पानी में डूब जाता है। इस गार्डन में आप टहल सकते हो, बच्चों को खेलने में मजा आता हैं और थके हो तो थोड़ा आराम भी यहां कर सकते हो।

सह्याद्रि एडवेंचर पार्क

सापुतारा में आपके एम्यूजमेंट के लिए सह्याद्रि एडवेंचर पार्क भी हैं। अगर आप एडवेंचर एक्टिविटी के शौकीन हैं या फिर आपके साथ बच्चे भी हैं तो उनको यहां पर बहुत मजा आएगा। यहां पर बहुत सारी एडवेंचर एक्टिविटी होती हैं और सभी एक्टिविटीज के चार्ज अलग अलग है जिसका चार्ज वही पर बोर्ड पर लिखा होता है। तो बहुत एक्टिविटी करके अपने मन और तन को फ्रेश कर लीजिए।

हातगढ़ फोर्ट 

हातगढ़ फोर्ट महाराष्ट्र में पड़ता है जो नाशिक रोड पर सापुतारा से सिर्फ 5 किलोमीटर की दूरी पर है। यह ऐतिहासिक किल्ला छत्रपति शिवाजी महाराज ने बनवाया था। इस किल्ले की बहुत सारी दीवारें अब नष्ट हो चुकी हैं। यहां पर एक भगवान शिवजी की मूर्ति भी है।

इस किल्ले तक ट्रेक करके पहुंचा जा सकता है। हालांकि इसकी सीढ़ियों तक कार भी पहुंच जाएगी। कुछ लोग इसे हॉन्टेड फोर्ट भी कहते हैं। इस किल्ले से सह्याद्रि की खूबसूरत पहाड़िया दिखाई देती हैं जिसका मज़ा लेने के लिए यहां एकबार जरूर जाइए।

गिरा वॉटरफॉल

gira waterfall in saputara gujarat

गिरा वॉटरफॉल सापुतारा से 50 किलोमीटर दूर वघई से पहले है। बारिश के मौसम में यह वॉटरफॉल अपने फुल फॉर्स में होता है। यह बहुत ही खूबसूरत है और आसपास का वातावरण आपको खुश कर देता है। हालांकि वॉटरफॉल में नहाना मना है और यहां पर सिक्योरिटी गार्ड भी होते हैं जो आपको सिक्योरिटी रस्सी के आगे बढ़ते नहीं देते। गिरा वॉटरफॉल के बहते पानी की आवाज आपको सुकून प्रदान करती है। यहां जरूर विजिट करना चाहिए।

वघई बोटैनिकल गार्डन

waghai botanical garden in saputara dang

गिरा वॉटरफॉल से सिर्फ 1 से 2 किलोमीटर दूर वघई बोटैनिकल गार्डन है। यह बहुत ही सुन्दर गार्डन है। आसपास पूरा इलाका बांस का जंगल है। गार्डन में बहुत सारे बांस के पैड के अलावा बहुत सारे वृक्ष, वनस्पति, पौधे हैं। यहां पर एक कैक्टस हाउस भी हैं जिसमें तरह तरह कैक्टस का कलेक्शन किया गया है।

यहां पर छोटा सा आर्टिफिशियल तालाब भी है। यहां के गार्डन में आप थोड़ा आराम भी कर सकते हो। यह बहुत ही बड़ा गार्डन है। फोटोग्राफी शौकिनों के लिए यह मस्त प्लेस है। एकबार इसकी विजिट जरूर करें।

इनमें से अपने कौन कौन से प्लेस सापुतारा में घूमे हैं और इसके अलावा भी कोई जगह की विजिट सापुतारा में कि है तो हमें जरूर बताईए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top