केवडी इको टूरिज्म एंट्री फी, रूम्स, लोकेशन, सूरत से दूरी

शहर की भागदौड़ और टेंशन वाली जिंदगी से थोड़ी देर के लिए शांति और शुकूनभरे पल बिताने के लिए लोग कोई नेचरल जगहों पर जाने की सोचते हैं।

इसीलिए जंगल के बीच, शुद्ध हवा में, प्रकृति का आनंद लेने के लिए गुजरात में ऐसे बहुत सारे इको टूरिज्म कैंपसाइट या स्पॉट बनाए गए हैं। जिनमें से एक है केवड़ी इको टूरिज्म। केवडी इको टूरिज्म (Kevdi Eco tourism) आपको मौका देता है दुनिया से डिस्कनेक्ट होने का ताकि आप कनेक्ट हो सकें अपने आप से।

केवडी kevdi eco tourism entry fee room price location distance from surat

Surat se Kevdi Eco tourism distance

सूरत के मांडवी तहसील में केवड़ी इको टूरिज्म पड़ता है। सूरत से केवड़ी इको टूरिज्म की दूरी 70 किलोमीटर की है। मांडवी से इसकी दूरी सिर्फ 20 किलोमीटर की है।

Surat se Kevdi kaise pahuche

केवडी इको टूरिज्म कैंपसाइट पर पहुंचने का सबसे बेस्ट विकल्प है अपनी कार या बाइक लेकर आना। अगर आप बड़े ग्रुप में यहां आ रहे हों तो बस या फिर टेंपो ट्रैवलर भी हायर करके आ सकते हो।

सूरत से केवड़ी पहुंचने का रास्ता अच्छा है। केवड़ी पहुंचने के लिए आप कामरेज से शामपुरा या विहान चौकड़ी पहुंच जाइए। यहां से आप कड़ोद गांव होकर तापी नदी क्रॉस करके मांडवी पहुंच जाएंगे और वहां से केवड़ी पहुंच जाएंगे।

दूसरा रास्ता यह है कि आप शामपुरा से गलतेश्वर महादेव मंदिर के रास्ते से तापी नदी क्रॉस करके अरेठ गांव पहुंच जाइए। अरेठ से सीधा रास्ता मांडवी जाता है और वहां से केवड़ी पहुंच जाइए। यह दोनों रास्ते अच्छे है।

Kevdi Eco tourism entry ticket

kevdi eco tourism trekking trail
केवड़ी इको टूरिज्म ट्रेकिंग ट्रेल

केवडी इको टूरिज्म में एंट्री टिकट 30 रुपए 12 साल के ऊपर के हर व्यक्ति के लिए है। यहां पर पार्किंग की भी सुविधा अच्छी है। टू व्हीलर के लिए 30 रुपए, थ्री व्हीलर के लिए 50 रुपए, कार के 100 रुपए और बस के लिए 250 रुपए पार्किंग चार्ज है।

केवडी इको टूरिज्म में रहने की व्यवस्था

kevdi eco tourism room price and types
केवड़ी इको टूरिज्म रूम टाइप

अगर आप केवडी इको टूरिज्म कैंपसाइट में रात गुजारना चाहते हो तो यहां पर रहने की अच्छी सुविधा है और बहुत सारे ऑप्शन भी हैं। लोगों को जो सबसे ज्यादा पसंद आता है वह है यहां का ट्री हाउस। अगर आप नॉन एसी ट्री हाउस में रुकना चाहते हो तो 2000 रुपए और एसी ट्री हाउस के 2500 रुपए प्रति रात का किराया है।

इसके अलावा कॉटेज एसी और डोम एसी रूम्स भी हैं जिसका किराया 2000 रुपए प्रति 24 घंटे का है। यहां रुकने के लिए तरह तरह के टेंट भी बनाए गए हैं। वीवीआईपी टेंट का 1200, वीआईपी टेंट का 1000 और पिरामिड टेंट का 1000 रुपए किराया है।

इसके अलावा बहुत ही खूबसूरत इग्लू भी बनाए गए हैं जिसमें ऐसी की भी सुविधा है और इसका किराया 2000 रुपए प्रति 24 घंटे के है।

Kevdi Eco tourism contact number

केवडी इको टूरिज्म कैंपसाइट के बारे में अधिक जानकारी आप फोन से भी ले सकते हो। केवड़ी इको टूरिज्म का कॉन्टैक्ट नंबर 8238260600 है। आप इस नंबर पर वॉट्सएप से कॉन्टैक्ट कर सकते हो क्योंकि यहां पर ज्यादातर मोबाइल नेटवर्क कम रहता है।

Kevdi Eco tourism booking

केवडी इको टूरिज्म कैंपसाइट में नाइट स्टे करने के लिए आप बुकिंग एडवांस में भी कर सकते हो। इसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट https://kevdiecotourism.in/ पर बुकिंग करें या फिर मोबाइल नंबर 8238260600 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

केवड़ी के पास घूमने की सबसे अच्छी जगहें

केवड़ी इको टूरिज्म कैंपसाइट के नजदीक कुछ बेहतरीन कुदरती सौंदर्य से भरपूर घूमने लायक स्थल भी है जिसकी मुलाकात आप अपने समय अनुकूलता के हिसाब से ले सकते हो।

रामेश्वर महादेव मंदिर वरेठ

मांडवी शहर से नजदीक वरेठ गांव के पास भगवान शिवजी को समर्पित रामेश्वर महादेव मंदिर है जो केवड़ी इको टूरिज्म कैंपसाइट से सिर्फ 25 किलोमीटर दूर है। तापी नदी के किनारे पर स्थित यह बहुत ही खूबसूरत मंदिर है।

मंदिर से तापी नदी और आसपास के इलाके का मनमोहक दृश्य दिखाई देता है। तापी नदी के किनारे पर पहुंचने के लिए सीढ़ियां भी बनाई गई है। लेकिन तापी नदी में नहाना जोख़िम भरा भी हो सकता है। इसीलिए बिना कोई सुरक्षा नदी में नहाने मत जाइए।

बणभा हिल

केवड़ी इको टूरिज्म कैंपसाइट से सिर्फ 30 किलोमीटर दूर बणभा हिल है जो बेहद ही खूबसूरत है और इसे आप एक छोटा सा हिल स्टेशन भी कह सकते हो। बणभा हिल के बेस पर प्यारा सा गार्डन बनाया गया है।

बारिश के मौसम में यहां का वातावरण हराभरा और लुभावना हो जाता है। बणभा हिल एक छोड़ी सा पहाड़ है। जिसके टॉप पर भाथीजी महाराज का मंदिर है जिसे यहां के आदिवासी समाज श्रद्धा से पूजते हैं। दरअसल बणभा हिल सात छोटे पहाड़ों का समूह है और इसके पीछे दंतकथा भी है जो आप यहां के लोगों से जान सकते हैं।

मांडवी

केवड़ी इको टूरिज्म कैंपसाइट से 20 किलोमीटर दूर मांडवी शहर है। अगर आपको कोई छोटी मोटी खरीदी करनी हो या फिर खाने का कोई भी सामान चाहिए तो मांडवी से आसानी से मिल जाता है। मांडवी तापी नदी के किनारे पर है।

देवघाट वॉटरफॉल

केवड़ी इको टूरिज्म कैंपसाइट से 50 किलोमीटर दूर खूबसूरत देवघाट वॉटरफॉल है जो खासकर वर्षाऋतु में अधिक सक्रिय हो जाता है। देवघाट पर भी इको टूरिज्म कैंपसाइट डेवलप किया गया है।

पार्किंग में गाड़ी पार्क करके थोड़ा सा ट्रैकिंग करके देवघाट वॉटरफॉल पर पहुंचना होगा। यहां पर सुरक्षित स्थान पर नहा भी सकते हो। टॉप एरिया से वॉटरफॉल और आसपास के एरिया का मनमोहक नज़ारा देखने को मिलता है। देवघाट जंगल के बीच में है। इसीलिए कुदरती सौंदर्य का अनुभव आपको यहां पर भरपूर मिलेगा।

इसे भी पढ़े :

धरमपुर में घूमने लायक खूबसूरत जगहें

घूमने लायक कच्छ के फेमस प्लेसेस

घूमने लायक दमण के फेमस प्लेसेस

केवडी इको टूरिज्म रिव्यु

kevdi eco tourism lake view
केवड़ी इको टूरिज्म झील का दृश्य

भाई हमें तो केवड़ी इको टूरिज्म कैंपसाइट पर बहुत मज़ा आया। यहां पर एक बड़ा तालाब भी है जो नजदीकी डैम से बनता है। हम यहां पर डे पिकनिक मनाने गए थे। पूरे एरिया में बैठने की अच्छी सुविधा है। आप अपना खाना साथ में लेकर यहां आ सकते हो और एंजॉय कर सकते हैं।

बच्चों के लिए चिल्ड्रन प्ले एरिया भी है जिसमें स्लाइड्स और जुले भी हैं। यहां पर एक ट्रैकिंग पाथ भी है जो करीब 2 किलोमीटर लंबा है। यह ट्रैकिंग पाथ आपको जंगल में ले जाएगा और प्राकृतिक सौंदर्य का अनुभव कराएगा। हमने भी थोड़ी ट्रैकिंग एंजॉय की। ओवरऑल केवड़ी इको टूरिज्म कैंपसाइट बेहद खूबसूरत है, जंगल के मध्य में प्राकृतिक सुंदरता के साथ शांति का अनुभव करवाएगा। एकबार यहां जरूर विजिट करना चाहिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top