किंग्सबेरी – महाबलेश्वर का बेस्ट एम्यूजमेंट पार्क | Kingsberry Aves theme park

सारे पॉइंट घूम चुके हो और समय भी बचा है तो चले जाओ किंग्सबेरी में जो महाबलेश्वर में सबसे बेस्ट एम्यूजमेंट और थीम पार्क (Kingsberry best theme park Mahabaleshwar) है। महाबलेश्वर के भिलार गांव में स्थित यह एक बहुत ही सुंदर थीम पार्क है और साथ में एडवेंचरस जंगल सफारी भी करने को मिलेंगी। बच्चो को यहां पर बहुत मजा आएगा।

Kingsberry Aves theme park best amusement park in mahabaleshwar

किंग्सबेरी में एंट्री (Kingsberry entry)

यहां की एंट्री फि 300 रुपए प्रति व्यक्ति है। 8 साल से कम बच्चो के लिए 200 रुपए है। एंट्री टिकट लेकर फटाफट थीम पार्क में एंटर हो जाओ। अंदर एंट्री करते ही बुल का स्टेच्यू बना है। इसे देखकर आपको बाहुबली मूवी के भल्लालदेव की याद आ ही जाएगी। यहाँ पर बाहुबली मूवी के भल्लालदेव के पोज में खड़े होकर अपनी मस्त सी फोटो बुल के साथ खिंचवा लो।

entry fee at kingsberry in mahabaleshwar
इसे भी पढ़े : 
सूरत से महाबलेश्वर कैसे पहुंचे
घूमने लायक कच्छ के फेमस प्लेसेस
घूमने लायक महाबलेश्वर के फेमस प्लेसेस

किंग्सबेरी में हल्क का स्टेचू (Kingsberry Hulk statue)

hulk statue at kingsberry in mahabaleshwar

इसके बगल में ही हल्क का बहुत बड़ा स्टेच्यू है। हल्क के बड़े बड़े हाथों में बैठकर भी आप मस्त मस्त फोटो खिंचवा सकते हो। लेकिन इसके लिए 50 रुपए अधिक देने होंगे। यहां हल्क के हाथों में बैठने के लिए एक छोटा सा एलिवेटर बनाया गया है। छोटे बच्चों को हल्क के हाथों में बैठने का बहुत मज़ा आयेगा।

किंग्सबेरी में ऐव्स वर्ल्ड पार्क (Kingsberry Aves world park)

फिर अंदर ऐव्स वर्ल्ड और फेमस मूवीज और आपकी पसंदीदा टीवी सीरियल्स के बहुत सारे स्टेच्यू बनाएं गए है। अंदर क्रिश, बैटमैन, कैप्टेन अमेरिका, स्पाइडर मैन, भीम, आदि कई सारे स्टेच्यू बनाए गए है। अपने मनपसंद पोज में खड़े होकर यहां पर सभी के साथ अपनी मस्त सी सेल्फीयां खींचते जाओ।

किंग्सबेरी में वाटरफॉल (Kingsberry waterfall)

waterfall with monkey at kingsberry in mahabaleshwar

किंग्सबरी में दो आर्टिफिशियल वाटरफॉल भी बनाए गए हैं। जो बहुत ही सुंदर है। साथ में यहां पर आप बहुत सारी एडवेंचर एक्टिविटीज भी कर सकते हो। पूरा राउंड घूमने वाली साइकिल भी है। बच्चो के लिए रोप क्लाइंबिंग जैसी एडवेंचर एक्टिविटीज है। थोड़ी बहुत एक्टिविटीज करके अब चले जाओ जंगल सफारी करने।

किंग्सबेरी में जंगल सफारी (Kingsberry jungle safari)

jungle safari at kingsberry in mahabaleshwar

किंग्सबेरी में बहुत ही अच्छा रियल एक्सपीरियंस देने वाला जंगल तैयार किया गया है। जिसमें तरह तरह के पक्षी, जानवर, वाटरफॉल, और जंगल ट्रेल बनाई गई है। यहां पर मोर, जंगली प्राणी, शेर, बाघ, सांप, भालू, मगरमच्छ आदि कई तरह के वन्यजीवो के रियल एक्सपीरियंस देने वाले स्टेच्यू उनकी आवाजों के साथ स्पीकर लगाकर बनाए गए है। यह जंगल सफारी आपको रियल जंगल जैसा ही थ्रिल एक्सपीरियंस करवाएगी।

snake animals at jungle safari at kingsberry in mahabaleshwar

ओवरऑल, किंग्सबेरी में छोटे से लेकर बड़े सबको बहुत मजा आएगा। हमें तो किंग्सबेरी की विजिट यादगार रही। 2 से 3 घंटे कैसे चले गए पता ही नहीं चला। अगर आप भी महाबलेश्वर घूमने गए हो तो किंग्सबेरी की विजिट जरूर करनी चाहिए।

निचे हमारी किंग्सबेरी की विजिट का वीडियो है जिसे आप देखना न भूले। धन्यवाद।

किंग्सबेरी FAQs

किंग्सबेरी की एंट्री फि कितनी है?

बच्चो के लिए 100 रुपए और 8 साल से अधिक आयु वाले लोगों के लिए 300 रुपए।

किंग्सबेरी कहां पर हैं?

महाबलेश्वर के भिलार गांव में।

किंग्सबेरी क्या है?

किंग्सबेरी एक थीम पार्क है जिसमें कई मूवी के सुपरहीरो और सीरियल के कलाकारों की स्टेच्यू बनाए गए हैं। साथ में रियल अनुभव देने वाली जंगल सफारी भी है।

महाबलेश्वर से किंग्सबेरी कितनी दूर है?

15 किलोमीटर

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top