अगर आप भारत में रहते हो तो आपने कभी ना कभी महाबलेश्वर (Mahabaleshwar) जैसे खूबसूरत हिल स्टेशन की मुलाकात के लिए जरूर सोचा होगा। भारत के महाराष्ट्र राज्य में सतारा जिले में स्थित महाबलेश्वर और पंचगनी बहुत ही खूबसूरत हिल स्टेशन है जहां पर टूरिस्ट साल के हर मौसम में जाना पसंद करते हैं।
हर मौसम में चाहे वह शर्दी हो, गर्मी हो या फिर बारिश का सीजन हो महाबलेश्वर में आपको एक अलग ही अनुभव और आनंद मिलेगा। तो आइए इस लेख के जरिए महाबलेश्वर और पंचगनी के कुछ खूबसूरत स्थानों की विजिट करते हैं।

महाबलेश्वरमें घूमने लायक स्थल (Mahabaleshwar main ghumne layak sthal)
महाबलेश्वर में बहुत सारी जगह पर आप घूम सकते हैं जिसे आप अपनी समय अनुकूलता के हिसाब से एक, दो या तीन दिन में भी कवर कर सकते हैं।
कैट्स पॉइंट (Kates point)

यह महाबलेश्वर का बेहद खूबसूरत विजिटिंग पॉइंट है और यहां पर हर कोई अता है। कैट्स पॉइंट महाबलेश्वर से 7 किलोमीटर की दूरी पर है और यहां पर कोई भी एंट्री फी नहीं है।
इस पॉइंट का नाम ब्रिटिश गवर्नर सर जॉन मालकॉम की बेटी के नाम पर रखा गया है। छत्रपति शिवाजी महाराज के समय पर इस जगह को पहले नेक खिंड के नाम से भी जाना जाता था।
इस पॉइंट से धोम डैम, नीडल होल, बालकावादी डैम, कृष्णा रिवर वैली और कमलगढ़ फोर्ट का बहुत सुंदर नजारा दिखता है। खासकर यहां से धूम डैम का नजारा बहुत ही सुंदर दिखता है।
साथ में आपको यहां पर बहुत सारे बॉलीवुड फिल्मों शूंटिंग लोकेशन भी 30 रुपए देकर टेलीस्कोप में देख सकते हो। महाबलेश्वर में बहुत सारी फिल्मों की शूटिंग चलती रहती है। आपने बाजीराव मस्तानी फिल्म तो देखी होगी। इसका शूटिंग भी इसी जगह पर हुआ था जिसे आप टेलिस्कोप से देख सकते हैं। शाहरुख खान की स्वदेश फिल्म में जो भगवान शिवजी का मंदिर दिखाया गया है वह भी आपको इस पॉइंट से देखने को मिल जाएगा।
ईको पॉइंट (Echo point)

कैट्स पॉइंट से कुछ ही कदमों की दूरी पर ईको पॉइंट है। यहां पर आप जोर से बोलने पर आपकी आवाज वापस आती है, मतलब की आपकी आवाज का ईको सुनाई देता है। इस पॉइंट की जरुर विजिट करें।
कैट्स पॉइंट पर से ही आप ईको पॉइंट, नीडल होल या एलिफेंट हेड पॉइंट विजिट कर सकते हो। सभी पॉइंट एक दूसरे से नजदीक ही है, पैदल चलकर जा सकते हैं।
नीडल हॉल या एलीफेंट हेड पॉइंट (Needle’s Hole / Elephant head point)

कैट्स पॉइंट पर ही एलिफेंट हेड पॉइंट है। दरअसल यह एक रॉक फॉर्मेशन है जिसका आकार हाथी के सिर के जैसा दिखाई देता है। इसे देखने के लिए एलिफेंट प्वाइंट पर जो कैट्स पॉइंट से थोड़ी दूरी पर है वहां पर जाना पड़ता है। इसे नीडल होल पॉइंट भी कहते हैं। अगर इस पॉइंट पर आप पैदल चलकर नहीं जाना चाहते तो यहां पर आप घोड़े की सवारी करके भी जा सकते हैं। लेकिन यह प्वाइंट ज्यादा दूरी पर नहीं है, यहां पर आसानी से पैदल चलकर आप जा सकते हो।
ओल्ड महाबलेश्वर (Old Mahabaleshwar)
कैट्स पॉइंट घूमने के बाद आपके पास दो ऑप्शन है। आप चाहो तो ओल्ड महाबलेश्वर की तरफ जा सकते हो, जो कैट्स पॉइंट से करीब 6 से 7 किलोमीटर की दूरी पर है या फिर आप वेना लेक (Venna Lake) घूमने के लिए भी जा सकते हो।
ओल्ड महाबलेश्वर में घूमने लायक दो प्रसिद्ध मंदिर है। एक श्री पंचगंगा मंदिर और दूसरा महाबलेश्वर शिव मंदिर।
श्री पंचगंगा मंदिर (Shri Panchganga Temple)
ओल्ड महाबलेश्वर में दो प्राचीन मंदिर है जिसके दर्शन आपको जरूर करने चाहिए। गाड़ी पार्किंग से 5 मिनट का पैदल वॉक करके आपको पहले पंचगंगा मंदिर पर भगवान के दर्शन करने हैं, जो 400 साल पुराना है।
पंचगंगा यानी यहां पर पांच नदियों का संगम होता है और ये पांच नदिया है वेन्ना, कोयना, कृष्णा, गायत्री और सावित्री। इस पांचों नदियों का पानी नदी इकठ्ठा होकर नंदी के मुंह से निकलता है जिसे बहुत पवित्र माना जाता है और यह पानी बहुत मीठा भी है। हमनें भी इस पानी को पिया। यकीन मानिए यह बहुत ही मीठा था और हमारा मन प्रफुल्लित हो गया।
भगवान के दर्शन करने के बाद जब आप मंदिर से बाहर निकलोगे तो यहां पर एक लोकल मार्केट है। जहां पर आप शॉपिंग कर सकते हो और यहाँ पर मलबेरी, आम, स्ट्रॉबेरी जैसे फ्रेश फ्रूट का भी आनंद ले सकते हो।
महाबलेश्वर शिव मंदिर (Mahabaleshwar Shiv Temple)
पंचगंगा मंदिर से 5 मिनिट के वॉकिंग डिस्टेंस पर महाबलेश्वर शिव मंदिर है जो 1215 में बनवाया गया था, यानी कि यह मंदिर 800 साल पुराना है।
इस मंदिर में एक बहुत बड़ा पत्थर है जो रुद्राक्ष के आकार है और यह करीबन 5000 साल पुराना है ऐसा माना जाता है। यहां अंदर फोटोग्राफी मना होने की वजह से हम भगवान की फोटो नहीं खींच सके। लेकिन बाहर से भी मंदिर बहुत सुंदर है। दिल में आस्था लेकर आइए, इस मंदिर में प्रभु के दर्शन कीजिए और मन प्रफुल्लित करके जाइए।
एलफिंस्टन पॉइंट (Elphinston Points)
ओल्ड महाबलेश्वर से आप सीधा एलफिंस्टन पॉइंट जा सकते हो जो करीब 4 किलोमीटर की दूरी पर है और न्यू महाबलेश्वर से करीब 11 किलोमीटर की दूरी पर है।
एलफिंस्टन पॉइंट आपको जरूर जाना चाहिए। यह सुंदरता से भरपूर है, यहां पर आपको ग्रीन माउंटेंस की बहुत बड़ी रेंज देखने को मिलेंगी। इसके नजारे बहुत सुंदर है, मन को प्रफुल्लित करने वाले हैं, आप यहां शांति से कुछ समय बिता सकते हैं।
सावित्री पॉइंट और कैस्टल रॉक पॉइंट (Savitri Point and Castle Rock Point)
एलफिंस्टन पॉइंट से 2 किलोमीटर की दूरी पर इसी रोड पर आपको सावित्री पॉइंट और कैसल रॉक पॉइंट को विजिट कर सकते हो। सावित्री पॉइंट सावित्री नदी के ओरिजिन के पॉइंट की तरह देखा जाता है। इस जगह से आप सावित्री नदी और सावित्री वैली के सुंदर नजारे देख सकते हैं।
सावित्री पॉइंट से नजदीक ही है कैसल रॉक पॉइंट और यहां से भी आपको वैली के बहुत सुंदर नजारे दिखाई देते हैं। यह सब पॉइंट एक दूसरे से बहुत ही पास पास है और जहां पर आप चलकर जा सकते हो।
अगर आपके पास समय है तो इसे विजिट कीजिए वरना आप आर्थर सीट पॉइंट के लिए चले जाइए।
आर्थर सीट पॉइंट (Arthur Seat Point)
सावित्री पॉइंट से एक किलोमीटर की दूरी पर आर्थर सीट पॉइंट है। ये प्वाइंट सबसे ऊंचा है और इसका नाम सर आर्थर मॉलेट के नाम पर रखा गया है। सर आर्थर की बीवी और उनकी 1 साल की बच्ची एक हादसे में सावित्री नदी में डूब गए थे। और कहा जाता है कि इस हादसे के बाद उनके गम में सर आर्थर हर शाम यहां पर आते थे और सावित्री नदी को देखते रहते थे।
आर्थर सीट एक ऐसा पॉइंट है जहां से आपको कोंकण क्षेत्र और डेक्कन क्षेत्र की भू वैज्ञानिक सीमाओं को आप अच्छी तरह से परख सकते हैं। यहां से सनसेट के बहुत सुंदर नजारे दिखाई देंगे।
आर्थर सीट पर कुल 6 पॉइंट्स है, जिसमें ईको पॉइंट, हंटर पॉइंट, टाइगर स्प्रिंग पॉइंट, विंडो पॉइंट और मालकॉम पॉइंट आपको देखने को मिल जायेंगे। यह सब पॉइंट एक दूसरे के बहुत ही नजदीक है, आजू-बाजू में ही है।
इनमें से आपको टाइगर स्प्रिंग पॉइंट जरूर देखना चाहिए। टाइगर स्प्रिंग पॉइंट एक ऐसा पॉइंट है जहां पर पहाड़ों का पानी एक छोटी सी जगह से निकलता है और यहां पर जंगली जानवर पानी पीने आते थे। इन सभी पॉइंट्स के पास आपको खाने पीने की छोटी छोटी दुकानें मिल जायेगी।
मालकॉम पॉइंट से आपको वैली के बहुत ही सुन्दर और मंत्रमुग्ध कर देने वाले दृश्य देखने को मिलेंगे। बड़े बड़े पहाड़ों को देखकर आप को बहुत ही मज़ा आयेगा और साथ में शांति का अनुभव भी होगा।
आर्थर सीट पर सनसेट देखने के बाद आप शाम को महाबलेश्वर मार्केट को घूम सकते हैं और यहां पर कोई अच्छी रेस्टोरेंट में डिनर भी कर सकते हैं। अगर आप सनसेट का मजा आर्थर सीट पॉइंट पर नहीं लेना चाहते तो आप सनसेट के लिए मुंबई पॉइंट को भी पसंद कर सकते हो।
वेन्ना लेक (Venna Lake)
महाबलेश्वर में यह बहुत ही सुंदर झील है जहां पर आप बोटिंग के मजे ले सकते हो। यह लेक महाबलेश्वर से 3 किलोमीटर की ओर पंचगनी से 12 किलोमीटर की दूरी पर है।
यहां पर आप हॉर्स राइडिंग के मजे भी ले सकते हो। इस लेक पर आप अपना अच्छा खासा समय बिता सकते हो। अगर आपको भूख लगी है तो लेक के सामने बहुत सारे खाने पीने की दुकानें भी है। यहां के स्ट्रीट फूड टेस्टी होते हैं और आपको जरूर ट्राई करना चाहिए। यहां से आप स्ट्रॉबेरी भी खरीद सकते हो।
इसी लेक के सामने एक छोटा सा एम्यूजमेंट पार्क है। अगर आपके साथ बच्चे हैं तो आप इस एम्यूजमेंट पार्क में जाकर एंजॉय कर सकते हैं। अगर महाबलेश्वर में बेस्ट एम्यूजमेंट पार्क की बात करें तो वह वेलोसिटी एंटरटेनमेंट (Velocity Entertainmentz) है जो चीज फैक्टरी के बगल में ही है, जहां पर आप गो कार्टिंग, बंजी इजेक्शन, वीडियो गेम्स और कई सारी एक्टिविटीज कर सकते हो।
भिलार में किंग्सबेरी – एवस् थीम पार्क(Kingsberry)

भीलार गांव में किंग्सबेरी एक बहुत ही खूबसूरत ऐव्स वर्ल्ड थीम पार्क है जहां पर आपको जरूर जाना चाहिए। यहा पर जंगल सफारी भी बनाई गई हैं जिसमें आपको जंगल जैसी ही एडवेंचर फीलिंग आयेगी।
किंग्सबरी की एंट्री फि ₹300 प्रति व्यक्ति है। यहां पर बहुत सारे स्टेच्यू बनाए गए हैं, दो आर्टिफिशियल वाटरफॉल बनाए गए है, साथ में एडवेंचर एक्टिविटी भी कर सकते हो। बच्चो को यहां पर बहुत ही मज़ा आयेगा।
वैक्स म्यूजियम (Wax museum)
मैप्रो गार्डन के नजदीक हॉलीवुड वैक्स म्यूजियम और एक्वेरियम है जिसकी विजिट भी हमने की थी। यह बहुत ही अच्छा वैक्स म्यूजियम है जहां पर तरह तरह के बॉलीवुड, हॉलीवुड एवं अन्य महान व्यक्तियों के वैक्स के पुतले बनाए गए हैं।
यहां पर आप गोकार्टिंग का भी एक्सपीरियंस ले सकते हो। बच्चो को यहां बहुत आनंद आएगा।
मुंबई पॉइंट/सनसेट पॉइंट (Mumbai Point/Sunset Point)
शाम को आप मुंबई पॉइंट जा सकते हो जिसे सनसेट पॉइंट नाम से भी जाना जाता है। यहां पर सनसेट देखने का नजारा ही कुछ अलग होता है, आपके मन को ताजगी से भर देगा।
यह पॉइंट महाबलेश्वर से 2 किलोमीटर की दूरी पर है। यहां पर बहुत भीड़ होती है। इसीलिए आप यहां पर जल्दी 5 बजे के आसपास पहुंच जाइए। अगर मौसम बादलों वाला होगा तो सनसेट आपको अच्छी तरह से नहीं दिखाई देगा।
मैप्रो गार्डन (Mapro Garden)
मैप्रो गार्डन महाबलेश्वर और पंचगनी के बीच में पड़ता है जो एक प्राइवेट गार्डन टाइप है और यहां कोई भी एंट्री फी नहीं है। यहां का खाना बहुत अच्छा आता है, जिसमे आप स्ट्रॉबेरी विथ क्रीम जरूर ट्राई करना।
यहां वुड फायर्ड पिज़्ज़ा भी बहुत अच्छा होता है जो हमनें ट्राई किया था। खाना थोड़ा कॉस्टली जरूर है। जब हमने स्ट्रॉबेरी विथ क्रीम ट्राई किया तब हमें कुछ खास मज़ा नहीं आया क्योंकि स्ट्रॉबेरी बहुत खट्टी थी और क्रीम फिक्का सा लग रहा था। ऐसे टेस्ट के हिसाब से स्ट्रॉबेरी विथ क्रीम मुझे बहुत कॉस्ट्ली लगा।
यहां पर उनका एक लोकल स्टोर भी है जहां से आप अलग-अलग उनकी रेसिपी और प्रोडक्ट खरीद सकते हैं, जिसका टैस्टिंग भी फ्री है। जो प्रोडक्ट अच्छी लगे उसे ख़रीद सकते हो।
पारसी पॉइंट (Parsi Point)

मैप्रो गार्डन घूमने के बाद आप पारसी प्वाइंट चले जाइए। यह बहुत ही सुंदर पॉइंट है जहां से आपको पहाड़ों और वैली के सुंदर दृश्य दिखाई देंगे। यह छोटा सा खूबसूरत पॉइंट है जो रोड़ के किनारे पर ही है।
पारसी प्वाइंट पर आपको तरह-तरह के फ्रेश फ्रूट खाने को मिल जाएंगे, इसके मजे आप जरूर लीजिए।
टेबल लैंड पंचगनी (Table Land)
पारसी प्वाइंट से 3 किलोमीटर की दूरी पर टेबल लैंड है जो पंचगनी का हाईएस्ट पॉइंट है और एशिया का सेकंड लार्जेस्ट प्लेटो है। सबसे पहले नंबर का प्लेटो है तिब्बती प्लेटो। टेबल लैंड का एरिया करीबन 6 किलोमीटर है और यहां पर कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है।
टेबल लैंड पर एक बहुत ही खूबसूरत झील है, जहां पर बाजीराव मस्तानी फिल्म के अंतिम तालाब वाले सीन की शूटिंग हुई थी। यहां पर पांडवों के फ्रूट प्रिंट भी है।
टेबल लैंड को आप अगर पैदल चलकर विजिट नहीं करना चाहते तो आप हॉर्स भी रेंट पर ले सकते हो और अगर आप फैमिली पर के साथ हो तो आप हॉर्स बग्गी भी हायर कर सकते हो। यहां पर हॉर्स राइडिंग बहुत ही कॉस्टली है। मेरा सुझाव यही है कि टेबल लैंड को आप पैदल चलकर ही घूमों।



टेबल लैंड पर टाइगर केव पॉइंट बहुत सुंदर और एडवेंचरस पॉइंट है जहां पर आपको जरूर जाना चाहिए। यहां की गुफाओं में टाईगर आराम करने आते थे और इन गुफाओं को देखकर हमें बहुत अच्छा लगा।
इसकी एंट्री फी सिर्फ ₹10 है। यहां पर छोटे-छोटे एक-दो स्टॉल भी बने हुए हैं जहां पर आप मैगी, चाय आदि खा सकते हैं।
हैरिसन फॉली पॉइंट (Harrison Folly Point)
टेबल लैंड के पास ही 2 किलोमीटर की दूरी पर हैरिसन फॉली पॉइंट है। इस पॉइंट को विजिट करने के लिए आपको कुछ एंट्री फी देनी पड़ती है। करीबन 1 किलोमीटर अंदर चलने के बाद आपको इस पॉइंट से पहाड़ों के बहुत ही सुंदर दृश्य नजर आएंगे।
सिडनी प्वाइंट (Sydney Point)
पंचगनी के पास ही सिडनी प्वाइंट है जो सनसेट के लिए बहुत फेमस है। महाबलेश्वर के कई सारे सनसेट पॉइंट में से यह एक बहुत ही खूबसूरत पॉइंट है जहां पर सनसेट का मजा आप खूब ले सकते हो।
यहां पर भी एक हैंगिंग ब्रिज है जिस पर भी आप अपनी फोटो खींच सकते हो और सनसेट के नजारे देख सकते हो।
लिंगमाला वॉटरफॉल (Lingmala waterfall)
पहाड़ों और जंगल के बीच लिंगमाला वॉटरफॉल देखने लायक और बहुत ही सुंदर है। यह वॉटरफॉल महाबलेश्वर से 6 से 7 किलोमीटर की दूरी पर है और इसके एंट्री पॉइंट से करीब 15 मिनट के वॉक के बाद आप इसके व्यूइंग पॉइंट पर पहुंच जाएंगे। यहां पर छोटा वॉटरफॉल भी है जिसका रास्ता साइड में से निकलता है।
बहुत सारे लोग महाबलेश्वर में बहुत पॉइंट घूमते हैं लेकिन लिंगमाला वॉटरफॉल को एक्सप्लोरर करना भूल जाते हैं या छोड़ देते हैं। लेकिन यह वॉटरफॉल आप को जरुर देखना चाहिए खासकर बारिश के मौसम में।
बारिश के अलावा अन्य मौसम में यह वॉटरफॉल सुख जाता हैं। इसीलिए अगर आप ख़ासकर वॉटरफॉल देखना चाहते हो तो लोकल व्यक्तियों से पूछकर ही यहां विजिट करें।
प्रतापगढ़ फोर्ट (Pratapgarh Fort)

आप महाबलेश्वर घूमने गए हो और आपने प्रतापगढ़ फोर्ट पर जाना मिस कर दिया या छोड़ दिया तो आपने महाराष्ट्र की हिस्ट्री का एक पन्ना एक्सप्लोर करना भी छोड़ दिया ऐसा समझ लो। प्रतापगढ़ फोर्ट खुद छत्रपति शिवाजी महाराज ने बनवाया था। इसका निर्माण 1656 में शुरू हुआ था और 2 साल के बाद 1658 इसका निर्माण कार्य पूरा हुआ।
इसी फोर्ट के नज़दीक छत्रपति शिवाजी महाराज ने अफ़ज़ल ख़ान का वध किया था।
इसके 450 स्टेप्स है और करीबन 2 घंटे का ट्रैक करके आप इस फोर्ट को एक्सप्लोर कर सकते हैं। इसका ट्रेक आसान है। इस फोर्ट पर बहुत सारे पॉइंट है जहां पर आप घूम सकते हो।
प्रतापगढ़ फोर्ट पर आप वॉच टावर पर जाइए। यह फोर्ट का अहम हिस्सा है क्योंकि यहां से जो एनीमी अटैक करने वाले हैं उसका व्यू क्लियर दिखाई देता है। उसके बाद आप पनिशमेंट पॉइंट को भी विजिट कर सकते हैं। यह वह पॉइंट है जहां से गद्दारी करने वालों को नीचे फेंक दिया जाता था।
इसके बाद आप तुलजा भवानी मंदिर को भी विजिट कर सकते हैं। यह मंदिर खुद शिवाजी महाराज ने बनवाया था। इस मंदिर के आसपास कुछ छोटे-छोटे फूड के स्टाल है जहां से आप महाराष्ट्र का ऑथेंटिक फूड टेस्ट कर सकते हो।
शिवकालीन खेड़ेगांव (Shivkalin Khedegaon)


प्रतापगढ़ फोर्ट विजिट करते समय रास्ते में ही शिवकालिन खेड़ेगांव बनाया गया है। यहां पर शिवाजी महाराज के समय के गांव, मकान, जीवनशैली और लोगों के जीवन कैसे थे यह सब दिखाया गया है।
यहां पूरे गांव को तैयार किया गया है। यहां पर विजिट करना आपके जीवन का बेहतरीन अनुभव होगा। इसे मिस मत करना। यहां की एंट्री फि ₹100 प्रति व्यक्ति है।
तपोला (Tapola)

अगर महाबलेश्वर घूमने गए हो यहां के मिनी कश्मीर को विजिट नही किया तो क्या किया? क्योंकि तपोला को मिनी कश्मीर भी कहा जाता हैं। यह कोयना घाटी और नदी के बैकवाटर से घिरा तपोला बहुत ही खूबसूरत जगह है जो महाबलेश्वर से 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
यहां पर आपको घूमने जरूर जाना चाहिए। यहां पर आप छोटी दूरी की एवं लंबी दूरी की बोट राइड कर सकते हो। छोटी दूरी की बोट राइड 1 से 2 घंटे की होती हैं और इसका खर्चा करीबन 1000 रुपिया होता है जिसमे शिवसागर मंदिर की विजिट होती हैं। यह काली माता एवंभगवान शिव का मंदिर बहुत ही सुन्दर है जिसे सूरत के बिजनेसमैन आनंद मेहता ने बनवाया था ऐसी जानकारी यहां के पुजारी ने हमें बताई।
लंबी दूरी की बोट राइड का खर्चा करीबन ₹2000 होता है जो 2 से 3 घंटे की होती हैं। इसमें शिवसागर मंदिर के साथ त्रिवेणी संगम जहां तीन नदियों का मिलन होता है वहां तक लेकर जाते हैं। नदी के बैकवाटर और सुंदर पहाड़ों से घिरी इस जगह पर बोट राइड करने का एक अलग ही मजा है और आपको कश्मीर जैसा अनुभव होगा। इसीलिए तपोला को भारत का मिनी कश्मीर भी कहा जाता हैं।
इसके अलावा महाबलेश्वर में चाइनामैन वाटरफॉल, कनॉट पिक, पोवई लेक, कृष्णा बाई मंदिर, भिलार वाटरफॉल, लॉडविक पॉइंट आदि कई सारे घूमने लायक स्थल है जिसे आप अपनी समय अनुकूलता के हिसाब से घूम सकते हो।