सापुतारा में चित्रकूट हिल रिज़ॉर्ट का रिव्यु | Saputara me stay

सापुतारा गुजरात वासियों के लिए एक एवरग्रीन हिल स्टेशन है। गुजरात के इस एकमात्र हिल स्टेशन पर आप जितनी भी बार आओ आपको आनंद ही मिलेगा, शहर की भीड़भाड़ वाली जिंदगी से थोड़ा सुकून मिलता ही है।

chitrakoot hill resort review in saputara

अक्सर लोग सापुतारा वन डे पिकनिक के लिए या फिर वीकेंड मनाने के लिए भी आते हैं। यहां पर आप वन नाइट टू डे या फिर 2 नाइट 3 डे के लिए भी आ सकते हो। यहां पर घूमने लायक बहुत सारे स्थल हैं जिसके लिए मैने एक अलग से लेख लिखा है, इसे आप यहां पढ़ सकते हो।

सापुतारा में स्टे (Saputara me stay)

सापुतारा में नाइट स्टे करने के लिए बहुत सारे विकल्प उपलब्ध हैं। आप किस प्रकार का स्टे ऑप्शन पसंद करते हो और आपका बजट क्या है इस हिसाब से भी आपका स्टे निर्भर करेगा।

सापुतारा में हर प्रकार के स्टे यानी कि बजट से लेकर हाईफाई, डोरमेट्री से लेकर लग्ज़री होटल्स एवं विला और रिसॉर्ट का भी ऑप्शन है।

view of chitrakoot hill resort in saputara
Chitrakoot hill resort in Saputara

होटल सनोटेल, होटल आकार लॉर्ड्स, पतंग रेजिडेंसी, रेडिसन रिसॉर्ट हातगड़ जैसी लक्जरी और हाई कॉस्ट होटल्स उपलब्ध है। वहीं पर चित्रकूट हिल रिज़ॉर्ट, होटल हिलटॉप, गुजरात टूरिज्म के तोरण होटल्स, होटल आनंदो जैसी मीडियम कॉस्ट होटल्स अवेलेबल है।

साथ में होटल वैशाली, मानस होम स्टे जैसे बहुत ही बजट स्टे मौजूद है। अगर आप टेंट सिटी या फिर एडवेंचर रिसॉर्ट का मज़ा लेना चाहते हो तो सापुतारा से 10 से 12 किलोमीटर की दूरी पर सापुतारा टेंट सिटी, वनवासों रिसॉर्ट एंड एडवेंचर पार्क, ट्रिबोन रिसॉर्ट जैसे बहुत सारे विकल्प हैं जो आपको पैकेज सर्विस भी देते हैं।

इसे भी पढ़े :
मेढ़ा वॉटरफॉल का यादगार ट्रैकिंग
घूमने लायक कच्छ के फेमस प्लेसेस
घूमने लायक दमण के फेमस प्लेसेस
राजरानी वॉटरफॉल का जंगल ट्रैकिंग
सापुतारा में घूमने लायक 12 खूबसूरत जगहें

सापुतारा से 5 किलोमीटर दूर हातगड़ में भी बजट से लेकर लक्जरी रिसॉर्ट और होटल उपलब्ध हैं। अगर आप फैमिली या फिर ग्रुप में हो यहां विला का ऑप्शन है जिसमें एक ही मकान में 2 से 3 रूम होते हैं और बड़े ग्रुप का भी समावेश होता हैं।

चित्रकूट हिल रिज़ॉर्ट रिव्यू (Chitrakoot Hill Resort review)

सापुतारा में हम एक नाइट के लिए चित्रकूट हिल रिज़ॉर्ट में ठहरे थे जिसका मेरा अनुभव में आपके साथ शेयर करूंगा। शॉर्ट में कहूँ तो चित्रकूट हिल रिसॉर्ट में मेरा अनुभव बहुत ही अच्छा था।

चित्रकूट हिल रिज़ॉर्ट कहा है?

चित्रकूट हिल रिज़ॉर्ट बहुत बड़ा है जो सापुतारा से टेबल पॉइंट और सनसेट पॉइंट इन दोनों रास्तों के बीच में फैला हुआ है। रूम्स की बात करें तो फाइव स्टार होटल जितने बढ़िया नहीं हैं लेकिन अच्छे हैं। रूम क्लीन थे। हमारा रूम तीसरी मंजिल पर था जहां से पूरे एरिया का बहुत ही खूबसूरत पैनोरमिक व्यू दिखाई देता था।

saputara hill view from top of chitrakoot hill resort
Saputara hill view from top of Chitrakoot hill resort

सापुतारा लेक के साउथ में फाइव स्टार सनोटेल होटल है जहां से भी पूरे सापुतारा का व्यू दिखाई देता है। और इसके ऑपोजिट में यह चित्रकूट हिल रिज़ॉर्ट है वहां से भी पूरा नजारा मस्त दिखता है। लेकिन सनोटेल होटल में गार्डन आदि का ज्यादा स्पेस नहीं है। लेकिन चित्रकूट रिसॉर्ट में जगह के मामले में बेहतर है। सनोटेल होटल महंगी है वहीं पर चित्रकूट रिसॉर्ट बहुत सस्ता है।

garden of chitrakoot hill resort in saputara
Garden of Chitrakoot hill resort

इसकी तीसरी मंजिल से सापुतारा जील अच्छे से दिख रही थी। सुबह में पहाड़ियों का सुकून प्रदान करने वाला नज़ारा था। एक बात कि कमी थी वह थी लिफ्ट की। तीसरी मंजिल पर आपको सीढ़ियां चढ़कर जाना होगा क्योंकि यहां पर लिफ्ट की सुविधा नहीं है।

shivling at chitrakoot hill resort in saputara
Shivling at Chitrakoot hill resort

इस रिसॉर्ट में दो एंट्री गेट है। एक सनसेट पॉइंट से आता है और दूसरा टेबल पॉइंट के रास्ते पड़ता है। पहाड़ी में इस रिसॉर्ट में तीन तीन मंजिल के दो मकान बनाए गए हैं। दोनों के बीच में रिसेप्शन और डाइनिंग एरिया है। और इन दोनों मकान तक पहुंचने के लिए सीढ़ियां चढ़नी उतरनी पड़ती। तो इस तरह से यह रिसॉर्ट बहुत बड़ा है।

चित्रकूट हिल रिज़ॉर्ट का स्विमिंग पूल

swimming pool at chitrakoot hill resort in saputara
Swimming pool at Chitrakoot hill resort

यह पर स्विमिंग पूल भी मस्त है। जो इनफिनिटी पूल जैसा एक्सपीरियंस देता है। स्विमिंग पूल के ऊपर ही छोटा सा गार्डन है जहां पर जुले लगे हुए है। बच्चों को यहां पर बहुत मजा आएगा। पूरे सापुतारा के पैनोरमिक व्यू की फोटोग्राफी के लिए यह अच्छी जगह है।

hill view from garden at chitrakoot hill resort in saputara
Hill view from garden at chitrakoot hill resort

सीढ़ियों से नीचे उतरते ही वहां पर दूसरा गार्डन है जो थोड़ा बड़ा है। इसके पास ही बच्चों के लिए खेलने का एक हॉल बनाया गया है। हालांकि खेलने की चीजें अब पुरानी हो चुकी हैं।

चित्रकूट हिल रिज़ॉर्ट में फ़ूड

night view from chitrakoot hill resort in saputara
Night view from Chitrakoot hill resort

हम जब रुके थे तब रूम की क़ीमत में खाना इंक्लूड नहीं था। आप सापुतारा में कहीं पर खाना खा सकते हो। चित्रकूट रिसॉर्ट में भी हमनें डिनर किया। यह डिनर फिक्स्ड था, रेट रीजनेबल था और खाना टेस्टी था। फिक्स्ड डिश में आपको गुजराती डिश और पंजाबी डिश दोनों का ऑप्शन मिलता है।

ओवरऑल चित्रकूट हिल रिज़ॉर्ट में हमारे दो दिन बहुत अच्छे गुजरे। हमनें फोटोग्राफी भी अच्छी की, स्विमिंग पूल का बहुत मज़ा उठाया और इस रिसॉर्ट में हमें बहुत आनंद आया। सिंपल रूम है लेकिन रिसॉर्ट बड़ा है। रूम रेट भी एवरेज है। मीडियम रेंज में अच्छे रिसॉर्ट का मज़ा सापुतारा में लेना चाहते हो तो में आपको चित्रकूट हिल रिज़ॉर्ट को सजेस्ट जरूर करूंगा। अगर आप भी यहां पर कभी ठहरे हो तो आपका अनुभव जरूर शेयर करें। हमारे रीडर्स के लिए आपका अनुभव काम आएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top