सापुतारा गुजरात वासियों के लिए एक एवरग्रीन हिल स्टेशन है। गुजरात के इस एकमात्र हिल स्टेशन पर आप जितनी भी बार आओ आपको आनंद ही मिलेगा, शहर की भीड़भाड़ वाली जिंदगी से थोड़ा सुकून मिलता ही है।

अक्सर लोग सापुतारा वन डे पिकनिक के लिए या फिर वीकेंड मनाने के लिए भी आते हैं। यहां पर आप वन नाइट टू डे या फिर 2 नाइट 3 डे के लिए भी आ सकते हो। यहां पर घूमने लायक बहुत सारे स्थल हैं जिसके लिए मैने एक अलग से लेख लिखा है, इसे आप यहां पढ़ सकते हो।
सापुतारा में स्टे (Saputara me stay)
सापुतारा में नाइट स्टे करने के लिए बहुत सारे विकल्प उपलब्ध हैं। आप किस प्रकार का स्टे ऑप्शन पसंद करते हो और आपका बजट क्या है इस हिसाब से भी आपका स्टे निर्भर करेगा।
सापुतारा में हर प्रकार के स्टे यानी कि बजट से लेकर हाईफाई, डोरमेट्री से लेकर लग्ज़री होटल्स एवं विला और रिसॉर्ट का भी ऑप्शन है।

होटल सनोटेल, होटल आकार लॉर्ड्स, पतंग रेजिडेंसी, रेडिसन रिसॉर्ट हातगड़ जैसी लक्जरी और हाई कॉस्ट होटल्स उपलब्ध है। वहीं पर चित्रकूट हिल रिज़ॉर्ट, होटल हिलटॉप, गुजरात टूरिज्म के तोरण होटल्स, होटल आनंदो जैसी मीडियम कॉस्ट होटल्स अवेलेबल है।
साथ में होटल वैशाली, मानस होम स्टे जैसे बहुत ही बजट स्टे मौजूद है। अगर आप टेंट सिटी या फिर एडवेंचर रिसॉर्ट का मज़ा लेना चाहते हो तो सापुतारा से 10 से 12 किलोमीटर की दूरी पर सापुतारा टेंट सिटी, वनवासों रिसॉर्ट एंड एडवेंचर पार्क, ट्रिबोन रिसॉर्ट जैसे बहुत सारे विकल्प हैं जो आपको पैकेज सर्विस भी देते हैं।
इसे भी पढ़े :
मेढ़ा वॉटरफॉल का यादगार ट्रैकिंग
घूमने लायक कच्छ के फेमस प्लेसेस
घूमने लायक दमण के फेमस प्लेसेस
राजरानी वॉटरफॉल का जंगल ट्रैकिंग
सापुतारा में घूमने लायक 12 खूबसूरत जगहें
सापुतारा से 5 किलोमीटर दूर हातगड़ में भी बजट से लेकर लक्जरी रिसॉर्ट और होटल उपलब्ध हैं। अगर आप फैमिली या फिर ग्रुप में हो यहां विला का ऑप्शन है जिसमें एक ही मकान में 2 से 3 रूम होते हैं और बड़े ग्रुप का भी समावेश होता हैं।
चित्रकूट हिल रिज़ॉर्ट रिव्यू (Chitrakoot Hill Resort review)
सापुतारा में हम एक नाइट के लिए चित्रकूट हिल रिज़ॉर्ट में ठहरे थे जिसका मेरा अनुभव में आपके साथ शेयर करूंगा। शॉर्ट में कहूँ तो चित्रकूट हिल रिसॉर्ट में मेरा अनुभव बहुत ही अच्छा था।
चित्रकूट हिल रिज़ॉर्ट कहा है?
चित्रकूट हिल रिज़ॉर्ट बहुत बड़ा है जो सापुतारा से टेबल पॉइंट और सनसेट पॉइंट इन दोनों रास्तों के बीच में फैला हुआ है। रूम्स की बात करें तो फाइव स्टार होटल जितने बढ़िया नहीं हैं लेकिन अच्छे हैं। रूम क्लीन थे। हमारा रूम तीसरी मंजिल पर था जहां से पूरे एरिया का बहुत ही खूबसूरत पैनोरमिक व्यू दिखाई देता था।

सापुतारा लेक के साउथ में फाइव स्टार सनोटेल होटल है जहां से भी पूरे सापुतारा का व्यू दिखाई देता है। और इसके ऑपोजिट में यह चित्रकूट हिल रिज़ॉर्ट है वहां से भी पूरा नजारा मस्त दिखता है। लेकिन सनोटेल होटल में गार्डन आदि का ज्यादा स्पेस नहीं है। लेकिन चित्रकूट रिसॉर्ट में जगह के मामले में बेहतर है। सनोटेल होटल महंगी है वहीं पर चित्रकूट रिसॉर्ट बहुत सस्ता है।

इसकी तीसरी मंजिल से सापुतारा जील अच्छे से दिख रही थी। सुबह में पहाड़ियों का सुकून प्रदान करने वाला नज़ारा था। एक बात कि कमी थी वह थी लिफ्ट की। तीसरी मंजिल पर आपको सीढ़ियां चढ़कर जाना होगा क्योंकि यहां पर लिफ्ट की सुविधा नहीं है।

इस रिसॉर्ट में दो एंट्री गेट है। एक सनसेट पॉइंट से आता है और दूसरा टेबल पॉइंट के रास्ते पड़ता है। पहाड़ी में इस रिसॉर्ट में तीन तीन मंजिल के दो मकान बनाए गए हैं। दोनों के बीच में रिसेप्शन और डाइनिंग एरिया है। और इन दोनों मकान तक पहुंचने के लिए सीढ़ियां चढ़नी उतरनी पड़ती। तो इस तरह से यह रिसॉर्ट बहुत बड़ा है।
चित्रकूट हिल रिज़ॉर्ट का स्विमिंग पूल

यह पर स्विमिंग पूल भी मस्त है। जो इनफिनिटी पूल जैसा एक्सपीरियंस देता है। स्विमिंग पूल के ऊपर ही छोटा सा गार्डन है जहां पर जुले लगे हुए है। बच्चों को यहां पर बहुत मजा आएगा। पूरे सापुतारा के पैनोरमिक व्यू की फोटोग्राफी के लिए यह अच्छी जगह है।

सीढ़ियों से नीचे उतरते ही वहां पर दूसरा गार्डन है जो थोड़ा बड़ा है। इसके पास ही बच्चों के लिए खेलने का एक हॉल बनाया गया है। हालांकि खेलने की चीजें अब पुरानी हो चुकी हैं।
चित्रकूट हिल रिज़ॉर्ट में फ़ूड

हम जब रुके थे तब रूम की क़ीमत में खाना इंक्लूड नहीं था। आप सापुतारा में कहीं पर खाना खा सकते हो। चित्रकूट रिसॉर्ट में भी हमनें डिनर किया। यह डिनर फिक्स्ड था, रेट रीजनेबल था और खाना टेस्टी था। फिक्स्ड डिश में आपको गुजराती डिश और पंजाबी डिश दोनों का ऑप्शन मिलता है।
ओवरऑल चित्रकूट हिल रिज़ॉर्ट में हमारे दो दिन बहुत अच्छे गुजरे। हमनें फोटोग्राफी भी अच्छी की, स्विमिंग पूल का बहुत मज़ा उठाया और इस रिसॉर्ट में हमें बहुत आनंद आया। सिंपल रूम है लेकिन रिसॉर्ट बड़ा है। रूम रेट भी एवरेज है। मीडियम रेंज में अच्छे रिसॉर्ट का मज़ा सापुतारा में लेना चाहते हो तो में आपको चित्रकूट हिल रिज़ॉर्ट को सजेस्ट जरूर करूंगा। अगर आप भी यहां पर कभी ठहरे हो तो आपका अनुभव जरूर शेयर करें। हमारे रीडर्स के लिए आपका अनुभव काम आएगा।