गुजरात के एकमात्र हिल स्टेशन सापुतारा में हर कोई पिकनिक मनाने जाता है और सापुतारा के ही नजदीक हरी-भरी हरियाली में बसा ट्रीबोन्स रिज़ॉर्ट (Treebones Resort) विलासिता और प्रकृति का एक आदर्श मिश्रण प्रदान करता है। यह पर्यावरण-अनुकूल रिट्रीट उन यात्रियों के लिए बनाया गया है जो शांति, रोमांच और प्राकृतिक दुनिया के साथ गहरा संबंध चाहते हैं।

अगर आप अकेले घूमने जा रहे हों, या रोमांटिक छुट्टी पर गए कपल में जाने वाले हों या फिर पूरी फैमिली के साथ शांतिपूर्ण छुट्टी की तलाश कर रहे हों, ट्री बोन्स रिज़ॉर्ट में आपको एक अविस्मरणीय अनुभव प्रदान करता है।
हम भी यहां ट्रीबोंस रिसॉर्ट में फैमिली और दोस्तों के साथ गए थे और इसका अनुभव आपके साथ शेयर करते है।
ट्रीबोंस रिसॉर्ट लोकेशन

ट्रीबोंस रिसॉर्ट एंड एडवेंचर पार्क सूरत से 150 किलोमीटर दूर है और सापुतारा पहुंचने से पहले आ जाता है। ट्रीबोंस रिसॉर्ट से सापुतारा 13 किलोमीटर दूर है। यह रिसॉर्ट चिरपाड़ा गांव में गुजरात के आहवा तहसील में पड़ता है।
ट्रीबोंस रिसॉर्ट सहयाद्रि पर्वत की श्रृंखलाओं में हरे भरे, शांत और मनोहर वातावरण के बीच स्थित है। ट्रीबोंस रिसॉर्ट बहुत बड़ी जगह में फैला हुआ है।
ट्रीबोंस रिसॉर्ट के रूम्स

यहां के ज्यादातर रूम्स एक जैसे ही है। कुछ फैमिली रूम्स बहुत बड़े हैं जिसमें 2 से 3 फैमिली स्टे कर सकती है। सभी रूम्स बहुत है, बाल्कनी भी हैं, वॉशरूम स्वच्छ थे और सारी बेसिक सुविधाएं उपलब्ध थी।
रूम्स की बाल्कनी से रिसॉर्ट का स्विमिंग पूल, पूरे रिसॉर्ट का पैनोरमिक व्यू और सहयाद्रि पर्वत मालाएं अच्छी तरह से दिखाई दे रही थीं। मुझे अपना रूम बेहद पसंद आया।
ट्रीबोंस रिसॉर्ट का स्विमिंग पूल
ट्रीबोंस रिसॉर्ट में एक एवरेज साइज का स्विमिंग पूल भी है जो छोटे बच्चों और बड़े के लिए ऐसे दो भागों में डिवाइड किया गया है। स्विमिंग पूल में नहाने का मजा भी हमने बहुत लिया।

साथ में यहां रैन डांस भी है। आपका जब भी मन करे तो रिसॉर्ट के स्टाफ को बोलिए। वह आपके लिए म्यूजिक शुरू कर देंगे और आप रैन डांस का मज़ा नाचते कूदते हुए लीजिए।
ट्रीबोंस रिसॉर्ट में फूड
हमारे ट्रीबोंस रिसॉर्ट में स्टे के पैकेज में सुबह, दोपहर और रात का खाना भी शामिल था। सभी समय का खाना एवरेज से अच्छा था।
दोपहर और शाम को यहां पर ज्यादातर गुजराती फूड ही होता हैं जिसमें स्वीट आइटम के साथ दो प्रकार की सब्जियां, रोटी, पूरी, फ़रसान और दाल चावल होते हैं। आप अनलिमिटे भोजन का खूब आनंद लें सकते हो।
ट्रीबोंस रिसॉर्ट में एडवेंचर एक्टिविटी
ट्रीबोंस रिसॉर्ट के साथ यह एडवेंचर पार्क भी है। यहां पर बच्चे एवं बड़ों के लिए बहुत सारी एडवेंचर एक्टिविटी भी हैं, जुले भी है। यह सब एक्टिविटी आप अनलिमिटेड टाइम कर सकते हो।

लेकिन हमें सबसे ज्यादा जिसमें मज़ा आया वह थी ज़िपलाइन की एक्टिविटी। यहां पर दो पेड़ो के बीच ज़िपलाइन बनाई गई है और इसका अनुभव बेहद रोमांटिक और आनंद देनेवाला था। लेकिन यह एक्टिविटी हमारे पैकेज में एक ही बार फ्री में कर सकते थे। दूसरी बार ज़िपलाइन करने के लिए आपको 100 रुपए अलग से पे करना होता हैं।
ट्रीबोंस रिसॉर्ट में सेल्फी प्वाइंट और फोटोशूट

ट्रीबोंस रिसॉर्ट में सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया है। और साथ में यह रिसॉर्ट नेचर के बीच में है इसीलिए फोटोशूट करने के शौखिन को भी यहां पर अच्छा खासे सीन्स फोटो खींचने के लिए मिल जाते हैं।
ट्रीबोंस रिसॉर्ट से सापुतारा
ट्रीबोंस रिसॉर्ट से सापुतारा सिर्फ 13 किलोमीटर की दूरी पर है। इसीलिए आपके पास समय है तो आपको सापुतारा हिल स्टेशन जरूर जाना चाहिए। सापुतारा में घूमने लायक बहुत सारे स्थल हैं। यहां के लेक में आप बोटिंग का आनंद लें सकते हैं। अगर यहां का आदिवासी जन जीवन कैसा होता है यह जानकारी चाहिए तो सापुतारा म्यूजियम की मुलाकात ले आइए। और सनसेट का आनंद लेना है तो सनसेट प्वाइंट भी है।
मेढ़ा वॉटरफॉल का यादगार ट्रैकिंग
घूमने लायक कच्छ के फेमस प्लेसेस
घूमने लायक दमण के फेमस प्लेसेस
राजरानी वॉटरफॉल का जंगल ट्रैकिंग
सापुतारा में घूमने लायक कौन कौन से बेस्ट पॉइंट्स है इसके लिए मैने अलग से एक लेख लिखा है जिसे आप यहां से पढ़ सकते हो।
ट्रीबोंस रिसॉर्ट का कोस्टिंग
ट्रीबोंस रिसॉर्ट शांतिपूर्ण समय पसार करने के बहुत अच्छा और आपको यहां पर स्टे करने का भी बहुत मजा आएगा। ट्रीबोंस रिसॉर्ट में स्टे की कीमत सीज़न, फेस्टिवल सीज़न, वीकेंड का समय आदि पर निर्भर करती हैं।
हालांकि मुझे इसकी प्राइस थोड़ी सी ज़्यादा लगती हैं। जो भी प्राइस है उससे 20 से 25 प्रतिशत कम होती तो यह रिसॉर्ट वैल्यू फॉर मनी है।
ट्रीबोन्स रिज़ॉर्ट घूमने का सबसे अच्छा समय

ट्रीबोन्स रिज़ॉर्ट में आपको स्टे का असली मज़ा बारिश के मौसम में सबसे अधिक होता हैं जब यहां के वातावरण में हरियाली छा जाती है और चारों तरफ मंत्रमुग्ध करने वाले नजारे होते हैं।
इसके अलावा ठंडी के मौसम में भी यहां विजिट करने का अपने आप में अलग मज़ा हैं। शहरों की गर्मी से परेशान हो चुके हो तो रिलेक्स होने गर्मी की सीजन में भी आप यहां आ सकते हो। गर्मी के समय यहां आपको एक्टिविटीज करने में कम मज़ा आएगा।
ट्रीबोन्स रिज़ॉर्ट कैसे पहुंचे
वडोदरा, सूरत, वापी, वलसाड़ आदि शहरों से लोग ज्यादातर सापुतारा घूमने आते हैं और स्टे के विकल्प में ट्रीबोन्स रिज़ॉर्ट को पसंद किया जा सकता है।
सूरत से ट्रीबोन्स रिज़ॉर्ट करीब 145 किलोमीटर दूर है और यहां पहुंचने का बेस्ट विकल्प अपनी खुद या रेंट की कार से आना। 150 किलोमीटर की दूरी आप बाइक पर भी आसानी से कर सकते हो। बारिश के मौसम में तो बाइक राइड करना अपने आप में रोमांचित करने वाला अनुभव होता हैं।
अलग अलग शहरों से सरकारी बसे भी सापुतारा आती हैं। सापुतारा पहुंचकर आप कोई प्राइवेट व्हीकल से भी ट्रीबोन्स रिज़ॉर्ट पहुंच सकते हो।
ट्रीबोन्स रिज़ॉर्ट के बारे में अंतिम शब्द
सापुतारा में ट्रीबोन्स रिज़ॉर्ट सिर्फ़ ठहरने से कहीं बढ़कर है – यह एक बेहद सुहाना अनुभव है। एक प्राकृतिक सौंदर्य के साथ आरामदायक स्टे, थ्रिलिंग एक्टिविटी के साथ रैन डांस और स्विमिंग पूल का मज़ा और गुजराती भोजन की तो बात ही कुछ और है – यह सब ट्रीबोन्स रिसॉर्ट प्रदान करता है। अगर आप सापुतारा की यात्रा की योजना बना रहे हैं, तो ट्रीबोन्स रिज़ॉर्ट निश्चित रूप से आपकी लिस्ट में होना चाहिए।
हमें तो यहां बहुत मज़ा आया। अगर आप भी यहां पर कभी ठहरे हो तो आपका ट्रीबोंस रिसॉर्ट के साथ अनुभव जरूर शेयर कीजिए।