महाबलेश्वर घूमने गए हो और साथ में एक दिन का पूरा समय है तो आप वासोटा फोर्ट का ट्रैकिंग (Vasota Fort trekking) करना अवश्य कंसीडर कर सकते हो। वासोटा फोर्ट महाराष्ट्र के सतारा जिले में पड़ता है, जो हरे भरे जंगल और पहाड़ों से घिरा हुआ है और पास में शिवसागर लेक भी है।

वासोटा फोर्ट का ट्रैकिंग (Vasota Fort trekking)
वासोटा फोर्ट का ट्रैकिंग आप दो तरह से कर सकते हो। एक तो आप बामनोली गांव से ट्रेक शुरू कर सकते हो। और दूसरा तपोला से आप बोट करके भी वासोटा फोर्ट पहुंच सकते हो।
वासोटा फोर्ट का ट्रैकिंग थ्रिलिंग और एडवेंचर से भरपूर है। यहां पर आपको कुदरती सौंदर्य भरपूर मात्रा में देखने को मिलेगा। पहाड़, वैली के नजारे, जंगल का एक्सपीरियंस, बोटिंग यह सब का अनुभव आपको इस ट्रेक में मिलेगा।
अगर आप तपोला से वासोटा फोर्ट को विजिट करना चाहता है तो आपको पूरे दिन का समय चाहिए। उसके लिए आपको एक बोट हायर करनी पड़ेगी जो आपको डेढ़ से दो घंटे में फोर्ट के बेस पर पहुंचा देगी। फिर वहां से ट्रैकिंग करके फोर्ट तक पहुंच जाना है। और फिर वापस बोट से तपोला आ जाना है।
तपोला को मिनी कश्मीर भी कहा जाता है। यहां की कोयना रिवर के बैकवॉटर में हमने बोट राइडिंग की और यहां पर पहाड़ों से घिरे सुंदर दृश्यों ने हमें मंत्रमुग्ध कर दिया। बोट राइडिंग वाले भाई ने हमें डिटेल में जानकारी दी कि आप बोट के जरिए वासोटा फोर्ट को कैसे विजिट कर सकते हैं।
वासोटा फोर्ट ट्रैकिंग के लिए तपोला से बोट
तपोला से वासोटा फोर्ट ट्रैक के रास्ते तक पहुंचने के लिए आपको इस बोट रेंट पर लेनी होगी जो तपोला से आसानी से मिल जाती। यह रिटर्न बोट होती है। एक बोट का आपको 6000 रुपए खर्चा लगता है और एक बोट में कुल 6 लोग बोट राइड कर सकते हैं। यानी कि प्रति व्यक्ति 1000 रुपए का खर्चा होगा। वही बोट वाला भाई आपको वासोटा फोर्ट के ट्रेक बेज पर ले जाएगा और आप ट्रेकिंग करके वापस आओगे तो बोट से फिर तपोला छोड़ देगा।
अगर आपके पास पूरे एक दिन समय है तो आपको यह ट्रेक जरूर करना चाहिए। यह ट्रेक सुंदर कुदरती दृश्य और रोमांस से भरा हुआ है। समय के अभाव से हम यह ट्रेक नहीं कर पाए। लेकिन बोट वाले भाई ने इस ट्रेक के बारे में सारी जानकारी हमें दी। अगर आपने कभी वासोटा फोर्ट ट्रेकिंग का एक्सपीरियंस किया है तो हमारे साथ आपका अनुभव जरूर शेयर कीजिए।
इसे भी पढ़े :
घूमने लायक कच्छ के फेमस प्लेसेस
घूमने लायक महाबलेश्वर के फेमस प्लेसेस
सूरत के पास बेस्ट वन डे पिकनिक रिसोर्ट
वासोटा फोर्ट FAQs
वासोटा फोर्ट कहा है?
वासोटा फोर्ट महाराष्ट्र के सतारा जिले में स्थित है।
वासोटा फोर्ट का ट्रैकिंग कहा से शुरू होता है?
वासोटा फोर्ट का ट्रैकिंग आप बामनोली गांव या तपोला से शुरू कर सकते हो। ट्रेकिंग के लिए आपको सबसे पहले इसके बेज़ तक पहुंचने के लिए बोट करनी होगी।
वासोटा फोर्ट ट्रैकिंग के लिए तपोला से बोट वाला कितना रूपये लेता है।
अगर आप वासोटा फोर्ट ट्रैकिंग के बेज़ तक पहुंचने के लिए तपोला से बोट रेंट पर लेते हो तो बोट वाला 6000 रुपये लेगा जिसमे एक बोट में आप 6 लोग जा सकते हो।